भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा गांव में गुरुवार आधी रात को एक अधेड़ की चाकू व डंडा मारकर किसी ने हत्या कर दी। मृतक भागवत मारकंडे पिता इतवारी राम (55) है। घर के बाहर लहूलुहान हालत में मिले भागवत मारकंडे को परिजनों ने एपेक्स अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण में मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। मामले में कुम्हारी पुलिस मृतक के चारों बेटों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुासार मृतक भागवत मारकंडे के चार में से दूसरे नंबर के बेटे की 19 अप्रैल को शादी तय थी। पूरा परिवार इस शादी को लेकर खुश और उत्साहित था। लेकिन बीते रात लगभग साढ़े 11 बजे भागवत मारकंडे घर के बाहर बुरी तरीके से जख्मी हालत में पड़ा मिला। परिजनों की नजर पड़ी तो भागवत को कुम्हारी के एपेक्स अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। भागवत के गले में किसी तेजधार हथियार से वार किए जाने का निशान पाया गया है। शरीर के अन्य हिस्सों में डंडा मारने का भी निशान है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ किया। लेकिन घटना को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। घटना की वजह पारिवारिक विवाद होने की संभावना बनी हुई है। लिहाजा पुलिस ने मृतक के चारों बेटों को हिरासत में ले लिया है।

The post कुम्हारी में अधेड़ की हत्या, आधीरात घर के बाहर लहूलुहान मिला, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.