बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। प्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर दिख रहा है। नक्सली बड़ी संख्या में सरेंडर कर रहे हैं। जो सरेंडर नहीं कर रहे या तो वे गिरफ्तार किए जा रहे हैं या फिर मुठभेड़ में ढेर हो रहे हैं। इस बीच बीजापुर में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इन नक्सलियों में दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन पर टेकमेटला की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान टेकमेटला के जंगल से विस्फोटक के साथ सात नक्सलियों रेखापल्ली मिलिशिया सदस्य देवा माड़वी, चैनु माड़वी, मल्ला माड़वी, रेखापल्ली डीएकेएमएस सदस्य माड़वी लखमा, रेखापल्ली कृषि शाखा सदस्य लाला मिडियम, मारुड़बाका आरपीसी जनताना सदस्य अंदा माड़वी और रेखापल्ली डीएकेएमएस सदस्य गंगा माड़वी को पकड़ा गया। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार और पाम्पलेट बरामद किया गया।

इसी प्रकार जांगला थाना और डीआरजी की संयुक्त पार्टी बेलचर, भूरिपानी व कोटमेटा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान बेलचर के जंगल से आरपीसी सीएनएम सदस्य समीला ओयाम पिता रमेश ओयाम उम्र 22 निवासी पटेलपारा छोटेपल्ली, भूमकाल मिलिशिया सदस्य संतु ओयाम पिता सुक्कू ओयाम उम्र 23 निवासी बड़ेपल्ली, भूमकाल मिलिशिया सदस्य सायबो माड़वी पिता हिड़मा माड़वी उम्र 39 निवासी पटेलपारा बड़ेपल्ली, आरपीसी मिलिशिया सदस्य रमेश आरकी पिता पकलु आरकी उम्र 19 निवासी कोलनार, आरपीसी मिलिशिया सदस्य शंकर आरकी पिता पकलु आरकी उम्र 22 निवासी कोलना व केएएमएस सदस्य कोहले ओयाम पति सुखराम ओयाम उम्र 22 निवासी कोलनार को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली तार, बैटरी, टंगिया आदि सामान बरामद किया गया।

इसके अलावा नेलसनार थाना व सीआरपीएफ हेमलापारा कैम्प की साझा टीम कांदाकरका की तरफ एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान कांदाकरका के जंगल से मूलवासी बचाव मंच अध्यक्ष सोमा ओयाम पिता कोपा ओयाम उम्र 28 निवासी लेकावाडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, मूलवासी बचाओ मंच सदस्य मुन्ना ओयाम पिता इरपा ओयाम उम्र 25 निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर और आरपीसी जनताना सरकार सदस्य पिलू ओयाम पिता पुसू ओयाम उम्र 35 निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर को पकड़ा है। मूलवासी बचाव मंच सदस्य मोटू ओयाम पिता बुधु ओयाम उम्र 20 निवासी लेकावाडा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मंगड़ू ओयाम पिता मासा ओयाम उम्र 22, संघम सदस्य मंगड़ू ओयाम पिता कुम्मा ओयाम उम्र 40, संघम सदस्य पंडरु ओयाम पिता मासा ओयाम उम्र 20, भूमकाल मिलिशिया सदस्य रामू ओयाम पिता कोपा ओयाम उम्र 25 व केएएमएस सदस्य मुन्नी ओयाम पिता मासा ओयाम उम्र 20 सभी निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी खुदाई का औजार, टंगिया और नक्सल साहित्य आदि बरामद किया गया है।
The post नक्सल मोर्चे पर फिर मिली बड़ी सफलता : बीजापुर में अलग-अलग क्षेत्रों 22 नक्सली गिरफ्तार… विस्फोटक बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.