रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में जनता को राहत देने वाले कई अहम फैसले किए हैं। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पेट्रोल पर वैट घटाने का निर्णय लिया है जिससे इसकी कीमतों में कमी होगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल में 1 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया है। जिससे आम लोगों, किसानों और उद्योगों को लाभ होगा। इसके पहले सरकार ने बल्क में डीजल खरीदी पर वैट घटाकर 17% कर दिया था, जिससे परिवहन और कृषि कार्यों की लागत में कमी आई है। वहीं, राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी की गई है, जो मार्च से लागू होगी।
The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में घटेंगे पेट्रोल के दाम, बजट में वैट में कमी का निर्णय…. जानिए कितने होंगे कम appeared first on ShreeKanchanpath.