लटकते पेट की समस्या आजकल काफी आम हो गई है. यह केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान करने वाला हो सकता है. अगर आप भी पेट की चर्बी (Belly Fat) को कम करने की कोशिशों में सफल नहीं हो पा रहे हैं, तो आपको अपनी डेली रूटीन में कुछ बदलाव लाने की जरूरत हो सकती है. पेट की चर्बी को कम करने के लिए, आपको सिर्फ एक्सरसाइज (Weight Loss Exercise) और डाइट पर ही ध्यान नहीं देना होता, बल्कि कुछ घरेलू नुस्खे (Vajan kam karne ke nuskhe) भी अपना सकते हैं. खासकर, किचन में पाई जाने वाली कुछ चीजें पेट की चर्बी को कम (pet ki charbi kaise kam kare) करने में मदद कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं, ऐसी 2 चीजों के बारे में, जिन्हें पानी में मिलाकर पीने से बेली फैट कम किया जा सकता है
वजन कम करने के सरल घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Weight Loss)
बेली फैट क्यों बढ़ता है?
पेट की चर्बी बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार यह समस्या सिर्फ ज्यादा खाने या गलत खान-पान की वजह से नहीं होती, बल्कि हार्मोनल इम्बैलेंस, स्ट्रेस, लेस फिजिकल एक्टिविटी और शरीर में सूजन जैसी समस्याओं से भी पेट की चर्बी बढ़ सकती है. इन सभी कारणों को समझने के बाद, यह जरूरी हो जाता है कि हम सिर्फ डाइट पर नहीं, बल्कि अपने लाइफस्टाइल पर भी ध्यान दें.
मोटापा क्या है?
मोटापा तब होता है जब शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है. यह स्थिति तब होती है, जब आप जितनी कैलोरी भोजन से लेते हैं, शरीर उतनी कैलोरी बर्न नहीं कर पाता. इसके कारण शरीर में फैट के तौर पर एक्स्ट्रा कैलोरी जमा होने लगती है, जो शरीर का वजन बढ़ा देता है.
दालचीनी का सेवन
दालचीनी में मौजूद गुणकारी तत्व शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और वजन घटाने में मददगार होते हैं. इसके लिए 200 मि.ली. पानी में 3-6 ग्राम दालचीनी पाउडर डालकर उबालें. इसे गुनगुना होने पर छानकर एक चम्मच शहद मिला लें और सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले पिएं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. जगन्नाथ डॉट कॉम इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)