भिलाई। दुर्ग जिले के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद नाबालिग इतना व्यथित हुई कि उसने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव भी किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नाबालिग ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दो दिन बाद आत्महत्या की। नाबालिग ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा और मोबाइल में भी सुबूत छोड़ा। फिलहाल इस मामले में आरोपी बॉयफ्रेंड व उसेक साथी फरार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग ने 18 फरवरी को अपने घर पर सुसाइड कर लिया। नाबालिग के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने उसके बॉयफ्रेंड व उसके साथियों द्वारा गैंग रेप किए जाने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में उसने मोबाइल में कुछ चैटिंग होने का जिक्र किया और नीचे पेटर्न लॉक का सिंबाल भी बनाया। सुसाइड नोट से परिजनों को पता चला कि नाबालिग ने आत्महत्या क्यों की। बुधवार को पीएम होने के बाद परिजनों ने समाज के लोगों के साथ थाने का घेराव किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के सुसाइड नोट व जांच के बाद जो पता चला है उसके अनुसार आदी बारले और नाबालिग के बीच जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आदी बारले और नाबालिग लड़की एक ही मोहल्ले में रहते थे। पिछले कई महीनों से वे एक दूसरे से फोन पर बातें करते और वॉट्सअप में चैट करते थे। इसके आदी ने लड़की को अकेले कमरे में बुलाना शुरू कर दिया। जब नाबालिग उससे मिलने पहुंची तो उसने उसे प्यार और जीवन भर साथ देने का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच आदी के दोस्तों को जब यह बात पता चली तो उन लोगों ने गैंगरेप करने का प्लान बना डाला। 16 फरवरी को आदी ने लड़की को अकेले होने की बात बोलकर अपने कमरे में बुलाया। उसके बाद वहां उसके दोस्त पहुंच गए और इसके बाद सभी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना से लड़की इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तब वह पंखे से फंदा बनाकर झूल गई।
जानिए क्या है सुसाइड नोट में
नाबालिग के कमरे में जो सुसाइड नोट मिला है उसमें आदी बारले नाम के लड़के का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी कोई ऐसी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। 2 जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से। लड़की के मोबाइल फोन से वॉट्सअप चैट और कुछ कॉल रिकार्डिंग मिले हैं। उसमें नाबालिग और आदी के बीच संबंध की बात का पता चल रहा है, बल्कि यह भी लड़की कह रही है कि आदी ने उसे अकेले बुलाकर दोस्तों के साथ गैंगरेप किया है। उसने ये बात अपने भाई और मां को बता दी है।
The post भिलाई में गैंगरेप के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड ने घर बुलाकर दोस्तों के साथ दिया घटना को अंजाम appeared first on ShreeKanchanpath.