भिलाई। नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के शिवनी जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग का अपहरण के बाद उसे अपने गांव ले गया और मंदिर में उससे शादी की और नागपुर में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी का पता चलते ही एक टीम मध्यप्रदेश के शिवनी जिला रवाना किया गया और आरोपी को दबोचा गया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा। यह पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भगा कर ले जाने की रिपोर्ट पर उसके परिजनों द्वारा लिखाई गई। इस मामले में 137(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अपहृता को जल्द से जल्द बरामद कर अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी करने निर्देशित किया गया था।
इसके बाद एएसपी सुखनंदन राठौर (रापुसे), सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई के द्वारा पुलिस टीम गठीत कर अपहृत्ता एवं अज्ञात आरोपी का लगातार प्रयास किया जा रहा था। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सोनू उर्फ राजकुमार (गोमेश्वर) गढ़वाल नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ अपने गांव ले गया। सूचना के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और नाबालिग को बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी सोनू उर्फ राजकुमार ने बताया कि नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर अपने गांव मुंडरई सिवनी मध्यप्रदेश ले गया। गांव के शिव मंदिर में शादी कर गांव से दूसरे दिन नागपुर ले गय। नागपुर में 14 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक नाबालिग से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी राजकुमार उर्फ सोनू गोमेश्वर पिता शिवकुमार गोमेश्वर (29) साकिन ग्राम मुन्डरई थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी मध्यप्रदेश को धारा 137(2), 87, 64 (2) (एम) बीएनएस, 6 पाक्सो एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी सोनू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। इस पूरी कार्रवाई में एएसआई हिरामन रामटेक, मंगला गुप्ता, महिला आरक्षक शकुंतला थापा, आरक्षक महेश बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
The post नाबालिक का अपहरण के बाद दुष्कर्म, एमपी से पकड़ाया आरोपी… हत्या के मामले में पहले भी जा चुका है जेल appeared first on ShreeKanchanpath.