भिलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल ने आगामी राज्य बजट के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी को कुछ सुझाव दिए हैं। चेंबर का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को वित्तमंत्री ओपी चौधरी से मिला और इस दौरान बजट को लेकर सुझावों का एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, भिलाई चेंबर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा, शंकर सचदेव सहित अन्य चेंबर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। चेंबर के सुझावों पर वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी ने सकारात्मकता दिखाते हुए उचित कदम उठाने की बात कही।
बजट के लिए यह सुझाव
प्रदेश के पारंपरिक बाजारों के जीर्णोद्धार हेतु उचित कदम उठाए जाए।
प्रदेश के सभी जिलों में राजधानी स्थित डूमरतराई व बिलासपुर स्थित व्यापार विहार की तर्ज पर थोक बाजारों का निर्माण किया जाए।
रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कोरिडोर का निर्माण त्वरित गति से पूर्ण किया जाए।
नवीन, फुटकर बाजारों का निर्माण किया जाए।
इज ऑफ़ डुईंग बिजनेस के तहत वन स्टेट वन लाइसेंस निति लागु हो।
जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए।
ग्वालियर मेले के तर्ज पर प्रतिवर्ष ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाए।
यूजर चार्ज से सम्बंधित विसंगतियों को दूर कर इसे युक्तियुक्त किया जाए।
चेम्बर के प्रदेश कार्यालय के लिये राजधानी रायपुर में रियायती दर पर भूमि उपलब्ध की जाए।
प्रदेश में मंडी शुल्क पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए।
व्यवसायी एवं व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस/पेंशन सम्बन्धी निति बनाई जाए।
प्रदेश के समस्त जिलों में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाए।
सरकार के पास उपलब्ध स्थानों का उचित प्रयोग जन उपयोगी सुविधाओं के लिए हो।
The post छत्तीसगढ़ के बजट पर चेंबर के प्रतिनिधि मंडल ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी को दिए सुझाव, इन बिंदुओं पर रखी अपनी बात appeared first on ShreeKanchanpath.