भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन 9 फरवरी को मोती नगर बस्ती की 110 दुकानों को तोड़ने का प्रसाशन और नगर निगम ने काम किया था. दुकानदारों ने दुकान तोड़ने से पहले ही खाली कर दिया था पर मोती नगर में ऐसा नही है, यहां रह रहे 400 परिवारों का कहना है कि, हम 50 सालों से यहां रह रहे हैं अब कहां जाए?
भोपाल के मोती नगर बस्ती में टीम पहुंची तो यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बात करते हुए प्रसाशन से गुहार लगाई है. अब वो क्या बोले, सुनिए और पढ़िए हमारी इस खास ग्राउंड रिपोर्ट में.घर तोड़ देंगे तो कैसे पढ़ेंगे हम?मोती नगर बस्ती तोड़ने को लेकर प्रसाशन और बस्ती के लोगों के बीच करीबन 1 महीने से चल रही है. इस बीच यहां रह रहे 400 परिवार डरे हुए हैं और सरकार से पूछ रहे हैं कि, अगर हमारा घर टूटा तो हम कहा जाएंगे? से बात करते हुए 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने बोल कि, अगर अभी हमारा घर तोड़ देंगे तो हमारी पढ़ाई कैसे होगी. उसने आगे कहा कि, अभी हमारे बोर्ड के पेपर आ रहे हैं.15 दिन में बस्ती खाली करने का अल्टीमेटमसुभाष नगर आरओबी का तीसरा लेग और रेलवे की चौथी लाइन बस्ती के ठीक ऊपर से जानी प्रस्तावित हुई है, जिसके लिए प्रसाशन काफी पहले से लोगों से बस्ती खाली करने का अल्टीमेट दे चुका है. इसी कड़ी में बीते बुधवार को भी नोटिस भेजे गए थे, जो बस्ती वालों ने लेने से इंकार कर दिया50 सालों से रह रहे कहां जाएं हम… से बात करते हुए मोती नगर बस्ती में रहने वाले मोहम्मद हाफिज ने बताया कि, हम लोग इस बस्ती में 50-55 सालों से रह रहे है. हमारी तीन पीढ़ियां गुजर गई है अब हम लोग कहा जाए?