आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि 10 आरोपियों से कुल 59 लाख 50 हजार रुपए हुए रिकवर
रायपुर। रायपुर के अनुपम नगर में 66 लाख की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में नागपुर, राजनांदगांव, दुर्ग व रायपुर से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 59 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड बीएसएफ में सूबेदार रहा व्यक्ति निकला जो कि वर्तमान में जमीन दलाली कर काम कर रहा था। आईजी अमरेंद्र मिश्रा ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 36 घंटे के अंदर हमने 10 आरोपियों और लगभग पूरी रकम को जब्त करने में सफलता पाई है।
बता दें घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है। 11 फरवरी को नकाबपोश 5 डकैत सफेद रंग की कार से अनुपम नगर अनुपम नगर पहुंचे। परिवार को बंधक बनाकर 65 लाख की डकैती को अंजाम दिया। डकैतों के साथ एक महिला भी थी। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे। बारी-बारी सभी आरोपी मनोहर वेल्लू के घर के अंदर घुसे। इस दौरान घर में मनोहर वेल्लू व उनकी दो बहन रजनी वेल्लू, प्रेमा वेल्लू मिली। आरोपी मिलिट्री ड्रेस पहने हुये थे। इनमें से एक डकैत ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। घर में मौजूद भाई-बहन डर गये। डकैतों ने घर के सभी लोगों के हाथ पैर बांधकर उनके मुंह में टेप लगा दिया और फिर घर में रखे आलमारी को खंगाला तो उसमें से करीब 65 लाख नगदी व जेवरात मिले, जिसे अपने पास रखकर डकैत फरार हो गये। घटना के बाद घर के लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे और बंधक बने लोगों की रस्सी खोलकर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद इस मामले में धारा 310(2), 331(5), 123, 351(3) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
10 टीमों का किया गया गठन
जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए क्राईम ब्रांच की 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल निरीक्षण करने के उपरांत प्रार्थी एवं उसकी बहन प्रेमा व रंजनी से घटना के संबंध में तकनीकी रूप से विस्तृत पूछताछ करने के साथ तत्काल थानों एवं सरहदी जिलों में नाकेबंदी लगायी गयी, डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम एव क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए लगाया गया। साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया। क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेजों का बारिकी से अवलोकन करने पर पाया गया कि एक महिला जो पीले रंग का सलवार शूट पहनी है व मुंह में स्कार्फ बांधी है एवं 04 पुरूष जिसमें से 02 लोग काम्बेट ड्रेस पहने है एवं 02 लोग सामान्य पहनावा धारण किये है, जो एक सफेद रंग की बिना नंबर की रिज्ड कार से आकर घटना स्थल पर रुके एवं बारी-बारी से प्रार्थी के घर अंदर प्रवेश किये एवं घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
हजारों सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
इसके बाद से संदेही वाहन के आने-जाने वाले मार्गो में लगे हजारों सीसी टीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही वाहन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इस दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि आरोपियों के हुलिये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन से मिलता-जुलता वाहन को देखा गया है। सूचना की तस्दीक करने के बाद समस्त टीमों को उसी दिशा की ओर अग्रेषित किया गया जिसके बाद अमलेश्वर, मोतीपुर, पहंदा, महोदा, परसदा, पाटन, उतई, फुण्डा आदि स्थानों पर टीमों को भेजकर मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये गये। सीसी टीवी फुटेज को देखने के दौरान यह ज्ञात हुआ कि घटना के बाद एक अल्टो कार आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये कार का पायलेटिंग कर रही है, जिसमें संदेही महिला दिखाई दे रहीं है उसके पश्चात् उक्त वाहन का टीम के द्वारा राजनांदगांव तक पीछा करने पर उक्त वाहन के स्वामी की पहचान राहुल त्रिपाठी निवासी मनकी के रूप में किया गया।
संदेहियों को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार सुनियोजित योजना बनाकर एक साथ राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, नागपुर, बलौदा बाजार एवं रायपुर में दबिश देकर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर उन्होंने उक्त घटना को आंजाम देना स्वीकार किया। डकैती की रकम का घटना के बाद सूनसान स्थान में आपस में बांट लिया था। डकैती के मोबाईल फोन और घटना के समय पहने हुये कपड़ो को रास्ते में फेंक दिया ताकि इनका लोकेशन ट्रेस न हो सके। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती की नगदी रकम 59 लाख 50 हजार रुपए, सोने के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त रिज्ड कार एवं अल्टो कार जुमला कीमती लगभग 70 लाख रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
बीएसएफ के रिटायर्ड सुबेदार निकला मास्टर माइंड
आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि ए.सोम शेखर बीएसएफ से सूबेदार के पद से वर्ष 2011 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया था। वर्तमान में रियल हेल्प नामक एनजीओ से जुड़ा है, साथ ही जमीन दलाली का भी कार्य करता है। इसका प्रार्थी के परिवार से घरेलू संबंध था व इसे पैसे रखें होने की जानकारी थी। जिस पर ए.सोम शेखर द्वारा पैसे डकैती की योजना बनाई गई। अपनी योजना में अपने साथी बिजली मिस्त्री देवलाल वर्मा और ड्राइवर कमलेश वर्मा को शामिल किया। योजना के मुताबिक अपने साथी देवलाल वर्मा एवं कमलेश वर्मा को जमीन खरीददार बताकर प्रार्थी के घर को दिखाया था और उन्हें घर में रखें नगदी रकम एवं रकम रखने के स्थान की जानकारी दी थी तथा अपनी इस योजना में और व्यक्तियों की जरूरत होने कहते हुये अन्य व्यक्तियों को भी शामिल करने कहा। इसके बाद देवलाल वर्मा एवं कमलेश वर्मा द्वारा अपने परिचित पुरूषोत्तम देवांगन को योजना के बारे में बताया गया और अन्य आरोपियों अजय ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, नागपुर महाराष्ट्र निवासी शाहिद पठान एवं पिंटू सारवान तथा बिलासपुर निवासी मनुराज मौर्य को योजना के बारे में बताकर अपने साथ शामिल किया गया। योजना के अनुसार घटना कारित के पूर्व पुरूषोत्तम देवांगन द्वारा अजय ठाकुर, राहुल त्रिपाठी एवं नेहा त्रिपाठी को प्रार्थी का मकान पहचान कराया गया उसके पश्चात घटना की तिथि तय करने के बाद बिलासपुर एवं नागपुर से आरोपियों को रायपुर बुलाकर योजना के अनुसार अगले दिन राहुल त्रिपाठी एवं नेहा त्रिपाठी अपने अल्टो कार से झीठ आये राहुल त्रिपाठी को एवं अल्टो कार को वही पर छोड़ दिये। सभी ने मोबाइल फोन का स्वीच ऑफ करके वही रख दिए तथा बिना नंबर की रिज्ड कार में पांचो आरोपी सवार होकर रायपुर आकर उक्त डकैती की घटना को अंजाम दिये।
यह हैं गिरफ्तार आरोपी
01. अजय ठाकुर (38) साल निवासी ग्राम व पोस्ट मर्रा, तहसील व थाना पाटन जिला दुर्ग।
02. राहुल त्रिपाठी (43) निवासी एलआईजी 95 दीनदयाल आवास मनकी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव।
03. नेहा त्रिपाठी (41) निवासी एल आई जी 95 फेस 01 दीनदयाल आवास मनकी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव।
04. देवलाल वर्मा (45) निवासी राज वाटिका बी-01 सेमरिया थाना विधानसभा रायपुर।
05. पुरूषोत्तम देवांगन (33) निवासी टोडोपार चौक ग्राम अमेरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार।
06. ए. सोम शेखर (56) निवासी एल.आई.जी. 197 जनता कालोनी गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
07. शाहिद पठान (36) निवासी मोहम्मद अली चौक भल्दरपुरा थाना गणेश पेट नागपुर महाराष्ट्र।
08. पिंटू सारवान (23) निवासी देवकर बस स्टैंड के पास थाना देवकर जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़।
09. मनुराज मौर्य (31) निवासी मौया काम्प्लेक्स, गुरुनानक चौक जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़।
10. कमलेश वर्मा (31) निवासी ग्राम बडगांव थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
The post रायपुर में 66 लाख की डकैती का खुलासा, जमीन दलाल निकला मास्टर माइंड, 36 घंटों में आरोपियों तक पहुंची पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.