भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के तहत भिलाई-चरोदा मार्ग पर काली मंदिर के पास गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। एक ई-रिक्शा और एक्टिवा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक्टिवा सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरमान यादव (35) के रूप में हुई है। पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे के बाद बाद राहगीरों की मदद से अरमान यादव को सुपेला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरमान, भिलाई-3 के गतवा तालाब के पास रहता था। उसकी तीन वर्ष पहले शादी हुई थी और वह एक बच्चे का पिता था। वह भिलाई-3 में ही एक ज्वेलरी शॉप में कार्यरत था। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मिले तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
The post भिलाई-3 में सड़क हादसा : ई-रिक्शा से भिड़े एक्टिवा सवार की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.




