रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर से अभनपुर, राजिम व धमतरी तक जोड़ने युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम तक नई ब्राडगेज लाइन का काम पूरा हो गया है। राजिम में नया स्टेशन भवन भी तैयार हो गया। इस गुरुवार को अभनपुर जंक्शन से राजिम के बीच रेलवे ने ट्रायल रन भी शुरू कर दिया है। इस लाइन के शुरू हो जाने से अभनपुर व राजिम तक लोगों को सीधे रेल से सफर करने का मौका मिलेगा।
ट्रायल रन शुरू होने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्राडगेज रेलवे लाईन के ऊपर ट्रायल चालू हो गया है तथा हाई स्पीड ट्रेन 13 फरवरी 2025 से परीक्षण एवं निरीक्षण के उद्देश्य से चलना शुरू हो जाएगी। रेल मंडल रायपुर द्वारा लोगों से अपील की गई है कि रेलवे लाईन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। सभी समपार फाटक को सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा ट्रेन न होने पर ही पार करें। किसी भी व्यक्ति को प्लेटफार्म में टहलना, अनाधिकृत रूप से लाईन पार करना, लाईन के ऊपर बैठना, पशुओं को लाईन के पास चराने से मना किया जाता है। उपरोक्त आदेश की अवहेलना के कारण दुर्घटना हो सकती है और रेलवे एक्ट के तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अभनपुर से राजिम तक 17 किमी बिछाई गई नई ट्रैक
अभनपुर से राजिम तक 17 किमी नई पटरी बिछाई गई है। रेलवे ने इसके लिए लगभग 1 अरब रुपए का प्रोजेक्ट बनाया है। पूर्व में जहां नैनोगेज का पुराना प्लेटफार्म था उसे डिस्पोज कर उसी जगह नया भवन बनाया गया। नई पटरियों के बिछने व ट्रायल शुरू होने के बाद यहां के विकास की रफ्तार भी बढ़ जाएगी। अब समय आ गया है कि राजिम से भी लोगों को सीधे रेल सेवा मिलेगी। इससे पहले यहां छोटी लाइन पर डीजल इंजन के साथ छोटी ट्रेन दौड़ती थी जिसे घाटे का हवाला देते हुए रेलवे ने बंद कर दिया। अब ब्रॉडगेज लाइन बिछा दी गई है और कुछ दिनों में नई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।
The post Breaking News : अभनपुर से राजिम के बीच नई रेलवे लाइन का काम पूरा, रेलवे ने शुरू किया ट्रायल रन appeared first on ShreeKanchanpath.