कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सराफा कारोबारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। रविवार रात को अज्ञात हमलावर आए और सराफा कारोबारी पर धारदार हथियार से हमला किया और घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार लूट कर भाग गए। लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद रात को ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। फिलहाल मामले की जाच की जा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नया ट्रांसपोर्ट नगर से लगे इलाके लालू राम कॉलोनी में सराफा व्यवसायी अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का घर है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 9 बजे घर पर दो नाकाबपोश बदमाश घर में घुसे। इसके बाद धारदार हथियार से कारोबारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वो लहूलुहान होकर गिर गए। हमला करने के बाद दोनों नकाबपोश घर के बाहर खड़ी कार क्रमांक जेएच 01 सीसी 4455 को लूटकर भाग गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सराफा व्यवसायी और परिजन अस्पताल पहुंच गए।
जांच में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे सीसी टीवी फुटेज
घटना की सूचना के बाद कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। लालूराम कॉलोनी में सराफा कारोबारी के घर पहुंचकर जांच की गई। आसपास के सीसी टीवी फुटेज में दो नकाबपोश दिखे हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई। एसपी के निर्देश पर रास्तों के सीसी टीवी कैमरों की जांच की जा रही है। रात को ही पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में नाबाबंदी कर दी गई। हत्या के बाद हमलावर केवल कार लेकर भागे हैं। घर से और कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ। घटना के समय सराफा व्यवसायी की पत्नी भी घर पर ही थी। वह बीमार होने के कारण बिस्तर पर थी। वहीं हत्या की वजह भी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
The post कोरबा में सराफा व्यवसायी की घर में घुसकर हत्या, घटना के बाद क्रेटा कार लेकर भागे हमलावर… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.