जगदलपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार चल रहे ठेकेदार को रविवार की रात एसआईटी की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की टीम उसे लेकर सोमवार की सुबह बीजापुर पहुंच गई है। बीजापुर में लाने के बाद थाने से आरोपी सुरेश चंद्राकर का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें हथकड़ी के साथ सुरेश चंद्राकर दिख रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश चंद्राकर की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पूरे प्लानिंग के साथ हत्या की गई। 1 जनवरी को हुए हत्या की घटना के बाद रितेश चंद्राकर अपनी कार को ले जाकर रायपुर एयरपोर्ट के पास खड़ा किया और दिल्ली भाग गया, जबकि सुरेश चंद्राकर अपनी कार से हैदराबाद भाग गया था। पुलिस ने इस मामले में रितेश चंद्राकर को दिल्ली गिरफ्तार किया। वहीं दो आरोपी महेन्द्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड सुरेश चंद्राकर को भी सह आरोपी बनाया है और उसे भी हैदराबाद से कुछ दूर पहले गिफ्तार किया गया है।
ऐसे पहुंची सुरेश चंद्राकर तक एसआईटी
घटना के बाद पुलिस मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर को लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को जानकारी लग गई थी कि सुरेश चंद्राकर हैदराबाद की ओर भागा है। एसआईटी की टीम सड़क मार्ग से हैदराबाद के लिए रवाना हुई और हैदराबाद से कुछ ही दूर पहले एक गाड़ी को पुलिस ने रोका। इस गाड़ी में सुरेश चंद्राकर की पत्नी और ड्राइवर मौजूद थे। पुलिस के पहुंचने से पहले इस गाड़ी को छोड़कर सुरेश चंद्राकर भाग गया था। इसके बाद सुरेश चंद्राकर की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सुरेश चंद्राकर का पता चला। इसके बाद एसआइटी ने दबिश देकर सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया। इसके बाद टीम उसे व उसकी पत्नी को लेकर बीजापुर के लिए रवाना हो गई।
जानिए क्या है पूरा मामला
1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से मुकेश चंद्राकर घर से लापता थे। 2 जनवरी को उनके भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस लगातार मुकेश के फोन को ट्रेस कर रही थी। फोन बंद होने की वजह से अंतिम लोकेशन घर के आस-पास का ही दिखा रहा था। इसके बाद जीमेल लोकेशन में मुकेश का अंतिम लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में होना पाया गया। यहां पर मुकेश के रिश्तेदार और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर व रितेश चंद्राकर का बैडमिंटन कोर्ट है। इसकी जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान कुछ पत्रकारों की नजर सेप्टिक टैंक पर गई। टैंक पर कंक्रीट का मोटा स्लैब डाला गया था, लेकिन उसमें एक भी चेंबर नहीं रखा था। इससे शक हुआ और सेफ्टीक टैंक को तोड़ने की मांग की गई। टैंक तोड़ने के बाद उसमें मुकेश की लाश मिली।
सीएम साय ने दिया था सख्त कार्रवाई का निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।
The post Breaking News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर को लेकर बीजापुर पहुंची पुलिस, पत्नी भी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.