भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत दुर्ग नगर निगम सहित यहां हो रहे 10 निकायों में शाम 4 बजे तक औसतन 60 फीसदी मतदान हुआ है। जिले में सर्वाधिक मतदान पाटन नगर पंचायत में 82.43 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं भिलाई नगर निगम के वार्ड 24 के उपचुनाव में 50 फीसदी मतदान हुआ है।
यहां देखें पूरे निकायों का मतदान प्रतिशत (आंकडे शाम 4 बजे तक के हैं)
New Doc 02-11-2025 17.02
The post नगरीय निकाय चुनाव : दुर्ग में चार बजे तक 60 फीसदी मतदान… सबसे ज्यादा पाटन में 82 फीसदी वोटिंग appeared first on ShreeKanchanpath.