अम्बिकापुर। एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत प्रदेश की सभी हाउसिंग बोर्ड कालोनियों अंतर्गत पौधरोपण एवं संवर्द्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अम्बिकापुर सरगवा स्थित CGHB कॉलोनी में स्थानीय रहवासियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर लुंड्रा विधायक प्रमोद मिंज, महापौर मंजूषा भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया, भाजपा नेता अखिलेश सोनी, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी जी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही कॉलोनी में ओपन जिम एवं बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड तत्काल स्थापित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। यह अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ने की एक प्रेरणा है।

The post एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अंबिकापुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुआ वृहद पौधरोपण appeared first on ShreeKanchanpath.