रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत मारोदरहा में उप सरपंच बनने नेताजी ने पंचों को प्लेटिना बाइक गिफ्ट कर दी। नेताजी उप सरपंच तो बन गए लेकिन अब मामला बिगड़ गया है। चुनाव के चार माह बाद उप सरपंच के खिलाफ शिकायत हुई और अब विवाद खड़ा हो गया है।
बता दें 10 मार्च 2025 को हुए उप सरपंच चुनाव में वोट खरीदने का षड्यंत्र सामने आया है। दिनेश डनसेना ने उप सरपंच पद पाने के लिए एक नहीं, बल्कि पूरे 9 निर्वाचित पंचों को ‘प्लेटिना मोटरसाइकिल’ गिफ्ट की। प्लेटिना बाइक मिलने के बाद पंचों ने उसके पक्ष में वोट किया और दिनेश उप सरपंच बन गए। इसके बाद जब यह बात सामने आई तो उनके खिलाफ शिकायत हो गई।

दिनेश डनसेना पर आरोप है कि पंचों को मतदान तिथि से पूर्व ही अरूण ऑटो, चंद्रपुर, जिला सक्ती (छ.ग.) से 100 सीसी की प्लेटिना मोटरसाइकिलें दी गईं। जिन पंचों के नाम इस सौदेबाजी में सामने आए उनमें हुलसी बाई (पति बलभद्र पटेल, वार्ड 11), शकुंतला पटेल (पति अशोक पटेल, वार्ड 12), गंधरवी चौहान (पति श्यामलाल चौहान, वार्ड 15), तेजराम उनसेना (वार्ड 1), शक्राजीत साहू (वार्ड 2), मोंगरा साहू (पति संतोष साहू, वार्ड 4), संजय सिदार (वार्ड 7), सुनीता सिदार (पति उत्तम सिदार, वार्ड 8पंचायत माफिया के इस भ्रष्ट आचरण के विरुद्ध विरोधी पक्ष ने न्यायालय की शरण ली है।

सूत्रों ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में कुछ पंचों की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिनमें सौदेबाजी के संकेत माने जा रहे हैं। यदि इनकी पुष्टि होती है, तो यह मामला चुनावी अनियमितता और ग्राम पंचायत स्तर पर गहराए भ्रष्टाचार की एक शर्मनाक मिसाल बन जाएगा। सूत्रों के अनुसार शिकायत कर्ता ने अपने साक्ष्य और गवाहों की सूची तैयार कर ली है। अब सभी की निगाहें अगली सुनवाई की तारीख पर टिकी हैं, जो बार-बार टलती जा रही है।
The post उपसरपंच बनने पंचों को गिफ्ट की प्लेटिना बाइक, अब बढ़ गई नेताजी की मुसीबत… जानिए क्या है मामला appeared first on ShreeKanchanpath.





