राखी सावंत अपने दिए गए बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. बीते कुछ हफ्तों से राखी सावंत के पाकिस्तान की बहू बनने के चर्चे जोरों-शोरों के साथ हो रहे हैं. पहले पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान ने उनसे निकाह करने की बात कही थी. हालांकि मामला बढ़ता देख एक वीडियो शेयर कर फिर उन्होंने निकाह करने से इनकार कर दिया. बीते दिनों पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत से निकाह करने की ख्वाहिश जाहिर की थी. अब राखी का भी जवाब सामने आ गया है. राखी निकाह के लिए राजी हैं लेकिन उन्होंने मेहर में बहुत बड़ी चीज मांग ली है.
दरअसल जी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने मुफ्ती अब्दुल कवी से बात की और उन्हें अपनी शर्ते भी बताईं. पहले तो राखी ने कहा कि अगर मुफ्ती अब्दुल कवी उनसे शादी करना चाहते हैं तो उन्हें उनका छोटा सा कर्ज उतारना होगा, जो कि 6-7 करोड़ के करीब है. राखी की ये बात सुनते ही मौलाना तुरंत हामी भर देते हैं और कहते हैं कि अब से वो कर्ज राखी का नहीं बल्कि हमारा है.
पाकिस्तान की बहू बनने को तैयार राखी
राखी सावंत से पूछा गया कि क्या वो मुफ्ती साहब से निकाल के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं पहले कैसे बोल दूं. उनकी उम्र भी तो पता चले पहले. राखी मुफ्ती साहब के बारे में ज्यादा जानकारी मांगती हैं. जवाब देते हुए मुफ्ती साहब राखी से कहते हैं कि ‘मैंने सिर्फ एक बार शादी की है. मेरी उम्र 58 साल है. मैं परनाना बन चुका हूं. ये सब मोहब्बत की बातें हैं मिलकर करेंगे
मेहर में मांगी राखी सावंत ने ये बड़ी चीज
मुफ्ती साहब की उम्र सुनने के बाद राखी कहती हैं कि वो कहते हैं ना आदमी और घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं हो सकता. इसके आगे राखी सावंत निकाह के बदले में मेहर में मुफ्ती साहब से कहती हैं कि वो पाकिस्तान और भारत की दोस्ती चाहती हैं. इसके लिए वो खुद को भी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं और वो उनके शादी करने के लिए भी राजी हैं. मौलाना राखी को इस बात का दावा करते हैं कि उनके निकाह के तुरंत बाद ये मुमकिन हो जाएगा.