कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नारी से दूल्हा बड़ी ही ख़ुशी-ख़ुशी हरोली विधानसभा क्षेत्र के गाँव सिंगा में दुल्हन लेने के लिए पहुंचा लेकिन जब लड़की के घर पहुंचा तो मायूसी और धोखा हाथ लगी. हुआ यूँ कि जिला ऊना के ही नारी के युवक की बिचौले ने सिंगा में शादी करवाने की बात चलाई और 28 जनवरी की तारीख शादी के लिए तय भी कर दी. शादी तय कराने वाली बिचौली महिला पर विश्वास कर दूल्हा मंगलवार को बारात लेकर जब सिंगा गांव में पहुंचा तो वहां नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. यहां शादी तय कराने वाली महिला ने जो बातें बताई, वैसा तो कोई सोच नहीं सकता.
दरअसल, गांव में कोई शादी ही नहीं थी और जब बिचौली महिला से बात की तो वो यहां-वहां की बातें करनी लगी और दूल्हा बारात सहित ग्राम पंचायत में पहुंच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पंचायत घर में काफी देर तक जमकर हंगामा भी हुआ. पुलिस ने बताया कि उपमंडल हरोली क्षेत्र से सिंगा गांव में मंगलवार को एक बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया. यहां कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नारी गांव से बारात वाहनों में सवार होकर पहुंची, लेकिन सिंगा में न तो दुल्हन मिली और न ही दुल्हन का घर. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दूल्हे सहित परिवारिक सदस्यों को दिखाई गई लड़की की फोटो इस गांव की नहीं है. पंचायत घर सिंगा में जुटी बारातियों की भीड़ की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पर लड़के वालों ने बिलौची महिला पर धोखा देने का आरोप लगाया है.शादी तय कराने वाली महिला ने दुल्हन को लेकर कह दी ये बातजानकारी के अनुसार जिला के एक गांव की महिला बिचोली ने साथ ऊना से थोड़ी दूरी पर बसे गांव के एक लड़के की शादी तय करने का प्रस्ताव परिवार वालों को दिया था. दूल्हे राजा अपने करीबियों संग बारात लेकर सिंगा गांव पहुंचे तो शादी तय कराने वाली महिला ने यहां-वहां की बातें करनी शुरू कर दीं. पहले गांव में किसी की मौत होने बारे कहा और शादी का टेंट कहीं और लगाने की बात कही. इसके बाद कहा कि लड़की के जहर निगल लिया है और उसे होशियारपुर पंजाब के अस्पताल ने दाखिल कराया गया है. कुछ समय में वह महिला भी वहां से नौ दो ग्यारह हो गई.