ओडिशा सरकार ने नई शिक्षा नीति NEP 2020 को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. यह नीति शैक्षिक वर्ष 2025-26 से लागू होगी. सरकार ने इस नीति के तहत बच्चों की उम्र सीमा भी तय कर दी है. सोमवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पहली कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए. यह उम्र 1 सितंबर 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए.
‘शिशु वाटिका’ क्लास का नया कदम
NEP 2020 के तहत ओडिशा में 2025-26 से प्राइमरी स्कूलों में एक नई प्री-स्कूल क्लास (pre-school education system) भी शुरू की जाएगी, जिसका नाम ‘शिशु वाटिका’ रखा गया है. इसमें 5 से 6 साल के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा. यह पहल बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है. शिशु वाटिका में बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा, जिससे वे स्कूल की तैयारी कर सकें.
NEP 2020 के तहत शिक्षा में बदलाव
ओडिशा सरकार ने NEP 2020 के तहत बच्चों की 3 से 18 साल की शिक्षा में कई बदलाव करने की योजना बनाई है. नई नीति के अनुसार, बच्चों की शिक्षा को चार प्रमुख श्रेणियों में बांटा जाएगा:
- 5 साल की बुनियादी शिक्षा (3 से 8 साल): इस दौरान बच्चों को खेल-खेल में सीखने का अवसर मिलेगा.
- 3 साल की प्रारंभिक शिक्षा (8 से 11 साल): इस श्रेणी में बच्चों को विषयों के साथ-साथ सामाजिक और भावनात्मक विकास पर ध्यान दिया जाएगा.
- 3 साल की माध्यमिक शिक्षा (11 से 14 साल): इस दौरान बच्चों को विशेष रूप से उनके रुचि क्षेत्र में शिक्षा दी जाएगी.
- 4 साल की उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (14 से 18 साल): उच्च शिक्षा के इस स्तर पर बच्चों को व्यावसायिक और अकादमिक पाठ्यक्रम का विकल्प मिलेगा.
राज्य पाठ्यक्रम ढांचे का स्थानीयकरण
ओडिशा सरकार ने 15 जनवरी 2025 को एक नया नोटिफिकेशन (State Curriculum Framework) जारी किया था, जिसमें राज्य में NEP को लागू करने के लिए कदम उठाए जाने की घोषणा की गई थी. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे को राज्य की स्थानीय जरूरतों के हिसाब से अपनाया जाएगा. इससे शिक्षा प्रणाली को और अधिक स्थानीय और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं.
बुनियादी शिक्षा में बदलाव
NEP 2020 के तहत ओडिशा में बुनियादी शिक्षा (foundational education) में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं. इसमें 3 साल की प्री-स्कूल शिक्षा, पहली और दूसरी कक्षा के लिए दो साल की शिक्षा, और उसके बाद के अन्य बदलाव शामिल हैं. यह सभी प्रयास बच्चों की शुरुआती शिक्षा को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे हैं.
NEP 2020
NEP 2020 को लागू करने से ओडिशा में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा. यह नीति बच्चों को अधिक समावेशी, व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाली शिक्षा प्रदान करेगी. इसके जरिए छात्रों को एक व्यापक और विविध शिक्षा मिलेगी, जो उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं के लिए तैयार करेगी