भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदिनी रोड पर सोमवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला अपने लिए दवा लेने निकली थी इस दौरान सड़क पार करते समय हाइवा की चपेट में आ गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार खजूर मोहल्ला कैंप-2 निवासी लक्ष्मी देवी अपने लिए दवा लेने निकली थी। नंदिनी रोड पर मेडिकल स्टोर्स में दवा लेने जाते समय हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने दिन के समय इस मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग भी की।
The post Accident in Bhilai : बुजुर्ग महिला को हाइवा ने रौंदा, मौके पर मौत… दवा लेने जा रही थी दुकान appeared first on ShreeKanchanpath.