Blog

भिलाई में दुष्कर्म के बाद नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी] राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने सैकड़ों लोगों के साथ घेरा थाना

भिलाई। भिलाई में 17 साल की लड़की ने रेप के बाद घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। कमरे में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आदि बारले (19) और उसके दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। लड़की के मोबाइल में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिले हैं, जिसमें 16 फरवरी को गैंगरेप का जिक्र है। घटना के दो दिन बाद रविवार 18 फरवरी को उसने सुसाइड किया है। राष्ट्रीय हुसैनी सेना के जिला अध्यक्ष सोहैल राईन के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोगों ने स्मृति नगर थाना का घेराव कर दिया ।तब जाकर पुलिस प्रशासन ने FIR लिख अतिशीघ्र गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया पुलिस ने दिया है।

स्मृति नगर थाना घेराव में मुख्य रूप से नेतृत्व कर्ता दुर्ग जिला अध्यक्ष सोहैल राईन. गुफरान खान, मो.शाहिद खान. सुहैल अहमद.परवेज सलमानी रमजान खान.अजमत हुसैन(लल्लू).मो.गौस(छोटू). अफताब अंसारी. मो.यासीन, रईस इमाम,मो. अफ़ज़ल.जहांगीर हुसैन. नदीम खान.हैदर अली,अफसर अली ,शहीद भाई, मसी आजाद, मो.लुकमान, जिम्मी भाई.मो.अंसार , सदाकत अली. मो.शाबिर.अरमान रज़ा,सलमान, जानी भाई, शहादत अंसारी,आदि लोग उपस्थित रहे।

पुलिस ने दर्ज किया केस
स्मृतिनगर क्षेत्र में नाबालिग के आत्महत्या के प्रकरण में मर्ग जांच के क्रम में प्राप्त सुसाइड नोट परिजनों के कथन एवं मोबाइल फ़ोन के विश्लेषण से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आदि बारले के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण धारा 108 बी एन एस ,बलात्संग की धारा 64(2) (m)बी एन एस,एवम पॉक्सो एक्ट की धारा 5(b),6 के तहत अपराध कायम किया जाकर विवेचना किया जा रहा है प्रकरण में संलिप्त आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा।

The post भिलाई में दुष्कर्म के बाद नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी] राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने सैकड़ों लोगों के साथ घेरा थाना appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button