बिलासपुर। शनिवार की देर रात एक युवती बिलासपुर के सरकंडा पुल पर खड़ी होकर नदी की तरफ देख रही थी। उसे ऐसा करते देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। उन्हें लगा कि कहीं युवत नदी में न कूद जाए। मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली।
बताया जा रहा है कि युवती तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली है। वह पुल पर काफी देर तक खड़ी होकर नीचे नदी की ओर देख रही थी। इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने स्थिति को भांपते हुए उसे बातों में उलझा लिया और धीरे-धीरे पास आकर पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई। पूछताछ के दौरान वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। प्रथम दृष्टिया युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है। पुलिस ने बताया कि उसे समझाकर सुरक्षा की दृष्टि से सखी केंद्र भेजा गया है। आगे परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी और उचित देखभाल के बाद युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। समय रहते की गई राहगीरों की समझदारी से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

The post आत्महत्या की नियत से पुल पर खड़ी होकर नीचे नदी की ओर देख रही थी युवती! राहगीरों की सूझबूझ से बची जान appeared first on ShreeKanchanpath.