Blog

दुर्ग निगम के साथ भिलाई, रिसाली व भिलाई चरोदा निगम के इन वार्डों में होंगे उपचुनाव, जानिए दुर्ग संभाग का पूरा शेड्यूल

भिलाई। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उनमें से दुर्ग नगर निगम का भी नाम है। नगर पालिक निगम दुर्ग के साथ ही नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 24 एवं 3,  नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के वार्ड क्रमांक 32 तथा नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 34 में भी उपचुनाव होंगे।

बता दें सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होना है। इन निकायों में चुनाव प्रक्रिया 22 जनवरी को शुरू होगी। 28 जनवरी नामांकन भरने की अंतिम तिथि होगी। 31 जनवरी तक नाम वापसी होगी। 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित होंगे। इसी प्रकार जिला पंचायतों के लिए मतदान तीन चरणों में मतदान होगा। यहां 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। जिस दिन मतदान होगा उसी दिन मतगणना भी होगी। नगरीय निकाय चुनाव 24 फरवरी से पहले पूरे कर लिए जाएंगे।

जानिए दुर्ग संभाग में कहां-कहां होंगे चुनाव
दुर्ग संभाग की बात की जाए तो यहां दुर्ग एवं राजनांदगांव नगर निगम में चुनाव होंगे। दुर्ग संभाग के अंतर्गत कबीरधाम जिले के तहत कवर्धा एवं पंडरिया, दुर्ग जिले के तहत कुम्हारी, अहिवारा व अमलेश्वर, बालोद जिले के तहत दल्ली राजहरा, बालोद, बेमेतरा जिले में बेमेतरा व राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के चुनाव होंगे। इसके अलावा नगर पंचायत चुनावों में कबीरधाम जिले के तहत नगर पंचायत बोडला, पांडा तराई सहसपुर लोहारा, पिपरिया व इंदौरी, दुर्ग जिले के तहत धमधा, पाटन व उतई, बालोद जिले के तहत डौंडी, डौंडी लोहारा, चिकलाकसा, गुरुर, अर्जुंदा व गुंडरदेही,  बेमेतरा जिला के तहत नवागढ़, साजा, बेरला, थान खमरिया देवकर, परपोडी, दाढ़ी, भेभौरी व कुसमी, राजनांदगांव जिले के तहत डोंगरगांव, छुरिया व लाल बहादुर नगर खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले में  गंडई व छुईखदान तथा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के तहत अंबागढ़ चौकी में चुनाव होंगे।

ईवीएम से होंगे चुनाव
नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। नगर पालिकाओं में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता होंगे,  जिसमें पुरुष मतदाता 22 लाख 525, महिला मतदाता 22 लाख 73 हजार 232 और अन्य मतदाताओं की संख्या 512 होगी।  कुल 5970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र, 1531 संवेदनशील मतदान केंद्र और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

The post दुर्ग निगम के साथ भिलाई, रिसाली व भिलाई चरोदा निगम के इन वार्डों में होंगे उपचुनाव, जानिए दुर्ग संभाग का पूरा शेड्यूल appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button