भिलाई। गुंडा बदमाशों पर नकेल कसने गुरुवार की सुबह दुर्ग जिले में पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी बदमाशों, चाकूबाजों की जांच की गई। सुबह ठीक 4 बजे से 7 बजे तक जिले के सभी थानों और चौकियों में एक साथ चाकूबाजों, गुंडा तत्वों और निगरानी बदमाशों की औचक चेकिंग की गई। इस अभियान में जिलेभर में रहने वाले 14 चाकूबाज, 220 गुंडा बदमाश और 106 निगरानी बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाशी, सत्यापन और पूछताछ की गई। इस दौरान 33 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाए जाने एवं चाकूबाजो, गुण्डा एवं निगरानी बदमाशो पर नियंत्रण बनाए रखने चाकूबाजो, गुण्डा एवं निगरानी बदमाशो की जांच की गई। बदमाशों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने, सामाजिक जीवन व्यतीत किए जाने हेतु समझाईश दी गई। इस दौरान थाना नेवई से 03, पुरानी भिलाई से 5, कुम्हारी से 4, उतई से 3, रानीतराई से 9, अमलेश्वर से 4. जामगाव से नदिनी नगर से 2 बदमाशो के विरुद्ध प्रतिकात्मक धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही कर बाउण्ड ओव्हर कराया गया है। इस प्रकार कुल 11 चाकूबाजो, 211 गुण्डा बदमाशो एच 94 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर आवश्यक समझाईश दी गई है।
The post चाकूबाजों, गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की जांच, दुर्ग में 33 बदमाशों पर पुलिस ने कसी नकेल appeared first on ShreeKanchanpath.


