रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 से 18 फरवरी तक इंटरनेशनल लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग होने जा रहा है। इस लीग में जिसमें क्रिकेटर क्रिस गेल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह सहित कई स्टार क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। इनके साथ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। लीग के उद्घाटना समारोह में मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपना लाइव शो करेंगी। साथ ही सोनू निगम, हार्डी संधू, विशाल मिश्रा जैसे सिंगर्स और आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स भी शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पिछली बार इंटरनेशनल लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग श्रीलंका में हुआ था। इस बार यह भारत में हो रहा है और इसकी मेजबानी का मौका छत्तीसगढ़ को मिला है। क्रिकेट लीग के COO तरुणेश परिहार ने बताया कि, इस बार छत्तीसगढ़ इसकी मेजबानी करेगा। इसके सभी मैच रायपुर में खेले जाएंगे। इस लीग में सुरेश रैना, शिखर धवन, ड्वेन ब्रेवो, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, युसुफ पठान, कोरी एंडरसन, मोइन अली और तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।
15-15 ओवर के होंगे सभी मैच
इंटरनेशनल लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग के सभी मैच 15-15 ओवर के होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, बिग बॉस, दुबई जाएंट, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, गुजरात संप्रमी नाम की टीमें होंगी। इस लीग के लिए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की संभावित टीम भी घोषित कर दी गई है। इसमें सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडु, पवन नेगी, सिद्धार्थ कौल, गुरकिरत सिंह मान, ऋषि धवन, उन्मुक्त चंद, अभिमन्यु मियुन, कॉलिन डी, शेल्डन जैक्सन, केवन कूपर, विशाल कुश्वाहा (छत्तीसगढ़) और अभिषेक साकुजा रहेंगे। इस लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है। प्रदेश के अनुभवी खिलाड़ियों को टीम फ्रेंचाइज ने सी कैटेगरी में रखा है। विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, पुलिसकर्मी कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह शामिल हैं।
The post राजधानी रायपुर में होगी लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग, स्टार क्रिकेटर दिखाएंगे जौहर… तमन्ना भाटिया का लाइव शो appeared first on ShreeKanchanpath.