सीतामढ़ी:- क्या कभी आपने सोचा है कि पहले के समय में अगर हड्डियां टूट जाती थी, तो लोग कैसे जोड़ते थे? ऐसे ही एक पौधे के बारे में बताने वाला है, जिसकी मदद से आप हडि्डयों को जोड़ सकते हैं. पहले के लोग इसी पौधे की मदद से हडि्डयों को जोड़ते थे. इससे हड्डियों को कैसे जोड़ते हैं, इसको को लेकर आयुर्वेदाचार्य रुपेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस पौधे का नाम हड़जोड़ है. ये एक बेल होती है, जो घर में आसानी से लग जाती है इस पौधे की मदद से कंपाउंड फ्रैक्चर ठीक नहीं किया जा सकता. लेकिन सिंगल हड्डी ब्रेक को ठीक किया जा सकता है. इसके लिए पौधे की पत्तियां और स्टेम का यूज किया जाता है. इस पौधे की मदद से उन्होंने कई पेशेंट का इलाज किया है. जो पेशेंट महंगा ट्रीटमेंट अफोर्ड नहीं कर पाते, उनको हम ये ट्रीटमेंट देते हैं. छोटे बच्चों के लिए भी ये ट्रीटमेंट अच्छा होता है.कैसे करना है यूजइस पौधे की पत्तियों को सूखाकर पीस लें. पत्तियों के बराबर उदड़ दाल भी मिलाकर पीस लें. अब इसका गीला पेस्ट बना लें. अब बांस की लकड़ी की मदद से हड्डी को सीधी कर लें और इसके बाद कॉटन के कपड़े पर ये लेप लगाकर कपड़ा बांध दें. ऊपर से बांस की लकड़ी को कुशा के सहारे बांध दें. कुशा देसी घास होती है. हर तीसरे दिन इस लेप को चेंज करना है. यह पौधा चतुष्कोणीय तने में हृदय के आकार वाली पत्तियां होती हैं, जिसमें छोटे फूल लगते हैं. पत्तियां छोटी-छोटी होती हैं और लाल रंग के मटर के दाने के बराबर फल लगते हैं. यह बरसात में फूलती है और जाड़े में फल आते हैं
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. जगन्नाथ डॉट कॉम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.