दुर्ग। दुर्ग नगर पालिक निगम के वार्ड नंबर 41 में घनी आबादी क्षेत्र में मोबाइल टॉवर लगाने के कार्य के खिलाफ वहां के पार्षद एवं स्थानीय लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है। इसे लेकर शनिवार रात हंगामा हो गया। सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को भी कॉल लगाया। वार्ड पार्षद हामिद खोखर ने बताया कि, हमारे वार्ड नं. 41 केलाबाड़ी स्थित मितान चौके पास में अवैध तरीके से मोबाईल टॉवर लगाने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। चूँकि यह जग अत्यधिक घनी आबादी क्षेत्र है, जिसके चलते बहुत सी समस्याएँ मोबाईल टॉवर के रेडिएशन से होग तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से नुकसान होगा तथा इससे हमारेआस-पास के पर्यावरण और छोट-छोटे जीव जन्तु एवं पशु पक्षियों को प्रभाव पड़ेगा। चूँकि घनी आबादी क्षेत्र होने के वजह से तथा पूर्व में कुछ वर्ष पहले इसके ठीक 200 मीटर आगे में पहले से एक और टॉवर लगा हुआ है। जिसकी समस्या को देखते हुए वर्तमान में यदि नया टॉवर इसी के नजदीकी जगह पर लगाया गया तो बहुत-सी समस्याओं वार्डवासी तथा अन्य जीव जन्तुओं एवं पशु पक्षी को होगी। मोबाईल टॉवर को रेडिएशन बहुत हानिकारक है। पार्षद ने क्षेत्र के रहवासियों की ओर से 26 फरवरी को दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया था कि उक्त स्थल पर मोबाईल टॉवर निर्माण का कार्य रूकवाया जाये तथा उक्त घनी आबादी वाली स्थान पर अवैध तरीके से टॉवर लगाने वाली कम्पनी एवं संलिप्त लोगो के ऊपर उचित से उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
0 2,500 1 minute read