31 मार्च फास्टैग केवाईसी की आखिरी तारीख थी. अगर अब तक आपने फास्टैग केवाईसी नहीं कराया है तो आज से बिना केवाईसी किए गए फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे.
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG गैस की नई कीमतें जारी करती हैं. 8 मार्च को PM मोदी ने LPG की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. आज एक बार फिर LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
नए वित्त वर्ष में न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी. अगर कोई व्यक्ति टैक्स रिजीम को नहीं चुनता है फिर भी उसका आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में भी नए वित्त वर्ष में बड़ा बदलाव हुआ है. अब अगर कोई कर्मचारी अपनी नौकरी बदलता है तो उसका PF खाता खुद से नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा.