कुछ लोगों को वेजिटेरियन खाना पसंद होता है तो कुछ लोग मांस-मछली खाने के शौकीन होते हैं. इनमें भी उन्हें कुछ खास जानवरों का मीट खाना ज्यादा अच्छा लगता है. ज्यादातर लोगों को मछली खाना पसंद होता है, लेकिन एक महिला के साथ मछली पकाते वक्त जो हादसा हुआ, वो कभी नहीं भूल पाएगी. वो लाई तो इसे बड़े मन से थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद कुछ ऐसा हुआ कि खाना दूर, वो उसके पास जाने से डरने लगी.ब्राज़ील की बिजनेस ओनर पाउला अपने पूरे परिवार के साथ मछली खाने के मूड में थी. हालांकि उनके साथ अगले ही पल जो हुआ, उसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी. उन्होंने ग्रिल पर रखी हुई मछली में कुछ ऐसा देख लिया कि वो खौफ से कांप गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से साथ इस घटना को शेयर किया तो देखने वालों को ये काफी अजीब लगा.मछली के मुंह में इंसानी दांत!
पाउला अपने परिवार के साथ ब्राज़ील के ही एक हिस्से में छुट्टियां मनाने के लिए गई हुई थीं. उन्होंने कुल तीन मछलियां बीच पर से ही खरीदी थीं. उन्हें बिल्कुल नहीं पता था कि इसमें से एक मछली काफी अजीब है. वे अपनी फैमिली के साथ रेंटल प्रॉपर्टी में आईं और डिनर में मछली पकाने की तैयारी शुरू हो गई. उन्होंने जब मछली को धोया तो वे इसे देखकर दंग रह गईं. उन्होंने मछली के मुंह को खोलकर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया क्योंकि उसके मुंह में बिल्कुल इंसानों की तरह जबड़ा और दांत थे. पाउला बताती हैं कि ये देखने के बाद उन्हें इतना अजीब और डरावना लगा कि उन्होंने उस रात खाना भी नहीं खाया.
ये तो इंसानों जैसी है’
हालांकि पाउला के परिवार ने इसे सामान्य मछलियों की तरह ही ग्रिल करके खा लिया लेकिन पाउला ऐसा नहीं कर पाईं क्योंकि वो बिल्कुल इंसानों जैसी लग रही थी. परिवार ने इसे खाने के बाद बताया कि ये सामान्य मछली की तरह कही टेस्टी थी लेकिन पाउला की हिम्मत ही नहीं हुई कि वो इसे खाएं. मरीने बायोलॉजिस्ट João Gasparani के मुताबिक इन मछलियों के पास ये दांत इसलिए होते हैं क्योंकि वो शेलफिश को अपना शिकार बनाती हैं. ये मछलियां 35 इंच तक बढ़ सकती हैं और इसका वज़न भी 35 पाउंड तक होता है.