भिलाई। भट्ठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-1 एसबीआई बैंक के सामने सेंट्रल एवेन्यू पर शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराई। कार में चार लोग सवार थे। जिसमें से एक पुरुष व एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हैं जिन्हें सेक्टर-9 बीएसपी मुख्य अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना के बाद भट्ठी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। इसके बाद डिवाइडर पर टकरा गई। हादसे के बाद सेंट्रल एवेंन्यू पर जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं। भट्ठी पुलिस जांच कर रही है।
The post Bhilai Breaking : सेक्टर 1 एसबीआई के सामने हादसा, पेड़ से टकराई कार… दो की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.