Blog

CG Breaking : महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की अश्लील पोस्ट, तीन माह बाद पकड़ाया शातिर

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला की शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस बीच वह तमिलनाडू में छिप रहा था। कुछ दिन पहले ही वापस तपकरा लौटा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 509(ख), 201 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। यह पूरा मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र की है।

दरअसल कुनकुरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने 13 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक का इनके नाम की फेक आईडी बनाकर 12 जून 2024 को अश्लील पोस्ट किया। इससे महिला की काफी बदनामी हो रही है। पीड़ित महिला कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया  जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जाती रही साथ ही सायबर टीम की भी मदद ली जा रही थी।

इस संबंध में एसपी शशिमोहन सिंह ने फरार आरोपी के पतासाजी के लिए थाना प्रभारी कुनकुरी को विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी के मोबाईल नम्बर के आधार पर उसकी पतासाजी की गई ते  जानकारी मिली कि उक्त अश्लील पोस्ट करने वाला आरोपी सहदेव राम निवासी तपकरा क्षेत्र का है। सहदेव राम को पुलिस में शिकायत की जानकारी मिल गई थी इसलिए वह तमिलनाडु की ओर भाग गया। इस दौरान उसने अपना सिम भी तोड़ दिया।

इससे पहले की पुलिस की टीम तमिलनाडू रवाना होती मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वापस तपकरा आया है छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना तपकरा स्टाफ के सहयोग से आरोपी को दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड करना स्वीकार किया एवं रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर तामिलनाडू भागकर चला गया था। आरोपी सहदेव राम (27) निवासी बलुआबहार तपकरा के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर उसे जेल भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक चम्पा पैकरा, आरक्षक भुपेन्द यादव, नन्दलाल एवं थाना तपकरा के एएसआई प्रेमिका कुजूर की सराहनीय भूमिका रही।

The post CG Breaking : महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की अश्लील पोस्ट, तीन माह बाद पकड़ाया शातिर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button