देश दुनिया

बिगड़ने लगी नानी की तबीयत, मन बहलाने के लिए दूसरे शहर ले गया नाती, दिया ऐसा सरप्राइज, देखकर रोने लगी महिला

बच्चे अपने ग्रैंडपैरेंट्स से बहुत क्लोज होते हैं. नाना-नानी या दादा-दादी को भी अपने नाती-पोतों में अपना बचपन नजर आता है, इस वजह से वो उन्हें बहुत प्यार और दुलार करते हैं. जब हमारे बुजुर्गों की उम्र हो जाती है, तो ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके सुख-दुख का बहुत ध्यान रखें और जितना भी वक्त उनके पास है, उस वक्त में उनका ख्याल रखें. ऐसा ही एक लड़के ने भी किया जब उसकी नानी (Boy surprise grandmother emotional video) की तबीयत बिगड़ने लगी. उसने उन्हें खुश करने के लिए एक प्लान बनाया. वो प्लेन से उन्हें दूसरे शहर ले गया, और वहां पर ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर महिला रोने लगी.
इंस्टाग्राम यूजर @anishbhagatt को 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो अक्सर अपनी फैमिली के साथ वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी नानी (Boy reunite grandmother with friends video) को सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो बताते हैं कि डॉक्टर ने उनकी नानी के फेफड़ों को कमजोर बताया है. इस बात से उनकी नानी बहुत हताश हो गई थीं. अनीष ने अपनी नानी का मन बहलाने के लिए उनके साथ एक लिस्ट बनाई कि वो क्या-क्या काम अपनी लाइफ में करना चाहती हैं. उन कामों को नानी के लिए अनीष पूरा करने वाले थे.

नानी को दिया सरप्राइज
नानी ने इच्छा जताई कि वो अपनी पुरानी सहेलियों से बातें करें. नानी ने अनीष को बताया कि वो लोग 4 सहेलियां थीं जो एक दूसरे के बहुत नजदीक थीं. वो स्कूल औल कॉलेज में साथ पढ़ी थीं. नानी ने कहा कि वो सहेलियों से जुड़ी नहीं रह पाईं, ये उनकी गलती थी. 50 साल हो गए और उन्होंने सहेलियों से मुलाकात नहीं की. तब उन्हें उनकी सहेली का नंबर मिल गया. अनीष ने उनके परिवार से बात कर के अपनी नानी के लिए एक सरप्राइज प्लान किया. वो उन्हें फ्लाइट से बेंगलुरु लेते गए. नानी पूछती रह गईं कि वो कहां जा रहे हैं. वहां जाकर अनीष अचानक उन्हें किसी के घर लेते गए. जैसे ही दरवाजा खुला तो एक बुजुर्ग महिला सामने खड़ी थी, जो नानी की सहेली थी, पर उम्र ज्यादा हो जाने की वजह से वो उन्हें पहचान नहीं पाईं. पर कुछ ही पल में नानी अपनी सहेली को पहचान गईं और तुरंत ही गले लग गईं. उनकी आंखों में आंसू आ गए. मगर वो तब और भी ज्यादा खुश हो गईं, जब उन्होंने देखा कि वहां पर उनकी बाकी दो सहेलियां भी मौजूद थीं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू थे. एक ने कहा कि इस लड़के ने ये वीडियो बनाकर पुरुषों को भी रुला दिया. एक ने कहा कि ये इंटरनेट का सबसे क्यूट वीडियो है. एक ने कहा कि नानी और उनकी सहेलियों की बातें सुनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button