सोशल मीडिया पर कई ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो सबको इमोशनल कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जो विदेशी लड़की से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि एक विदेशी बहू की विदाई के दौरान उसका परिवार कितना भावुक हो जाता है. वीडियो में दिख रही लड़की का नाम कर्टनी वत्स और वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उन्होंने हरियाणा निवासी लवलीन वत्स से शादी रचाई है. दोनों ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं. मालूम होता है छुट्टियों में लवलीन अपनी पत्नी कर्टनी और बच्चों संग घर आए थे. मगर जैसे ही उनके वापस लौटने का समय हुआ पूरी परिवार भावुक हो गया.
विदेशी बहू के लिए रोया परिवार
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कर्टनी अपने पति लवलीन के साथ वापस अपने देश लौट रही हैं. जब कर्टनी अपनी सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों से विदा लेती हैं, तो वे सभी उनकी विदाई को लेकर बेहद भावुक हो जाते हैं और फूट-फूट कर रोने लगते हैं. इस दृश्य को देखकर नेटिजन्स भी भावुक हो रहे हैं. कर्टनी की शादी भारतीय संस्कृति के अनुरूप हुई और वह परिवार के लिए सबसे प्यारी बहू हैं. कर्टनी के विदाई के पल में सबसे भावुक दृश्य उस समय आया जब वह अपनी सास और ससुर से गले मिलती हैं. दोनों सास-ससुर रोते हुए अपनी बहू को गले लगाते हैं, जैसे वह अपनी बेटी को विदा कर रहे हों.
नेटिजन्स भी हुए इमोशनल
वीडियो में आगे देख सकते हैं कि विदेशी बहू ने किस तरह सबके दिलों में अपनी जगह बनाई है. वीडियो को कर्टनी ने खुद इंस्टाग्राम पर साझा किया और इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इसे लाखों की संख्या में देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं और इस परिवार के प्यार को सराह रहे हैं. कई लोग कर्टनी की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि वह एक आदर्श बहू हैं, जो भारतीय परिवार की संस्कृति को समझती हैं.