जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में नौकरी दिलाने केनाम पर युवती से रेप का मामला सामने आया है। दरअसल युवती नौकरी की तलाश में पहुंची थी जिसकी मुलाकात आरोपी से हुई। उसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ घर ले जाकर जबरन संबंध बनाए। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। फिर ब्लैकमेल करने लगा। इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका एक साथी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती ने 15 अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पढ़ाई के साथ नौकरी की तलाश कर रही थी। इस बीच सूर्यकांत कश्यप से मुलाकात होने पर अच्छी कंपनी में नौकरी लगवाने की बात कही और अपने घर बुलाया था। इस बीच जबरदस्ती करते हुए कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और मोबाइल में वीडियो भी रिकॉर्ड किया। सूर्यकांत कश्यप ने जो वीडियो बनाया था, उसे अपने साथी को बताकर डरा धमकाकर ब्लेकमेल करने लगा। इस दौरान वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए दबाव बनाकर फिर से दुष्कर्म किया।
सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर पता तलाश की जा रही थी। इस बीच सूचना मिली कि सूर्यकांत कश्यप अपने गांव तागा में आया है। इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। । पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
The post CG Crime : नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार appeared first on ShreeKanchanpath.




