देश दुनिया

अभी और रूलाएंगे प्याज के भाव या देंगे राहत! जान लें ताजा मंडी रेट

इन त्योहारी दिनों में महंगाई अपने चरम पर रही है। जिस चीज को देखे उसी के रेट में उछाल ही उछाल नजर आया (inflation today)  है। फल सब्जियों के रेट सातवें आसमान पर पहुंच चुके है। अब धीरे-धीरे इनमें बदलाव यानि कि नरमी की उम्मीद की जा रही है।  वैसे सब्जियों के दाम अभी कुछ नरम होने शुरू हो चुके हैं और कुछ मौसमी सब्जियों के दाम (prices of seasonal vegetables) थोड़े-बहुत नीचे आ भी रहे हैं। इसी बीच जरूरी सब्जियों में से एक प्याज के रेट (pyaaj rate) को लेकर ताजा रिपोर्ट सामने आई है।

वैसे भी देश में सब्जियों के दाम सर्दियों में कम (Vegetable prices in winter) हो ही जाते हैं और आमतौर पर ऐसा आए साल ही होता है। अबकी बार नवंबर आधा बीत चुका है और हल्की गुलाबी सर्दियां अपना रंग दिखा रही हैं। ऐसे में सब्जियों के दाम की बात की जाए तो ये अभी कुछ नरम होने शुरू हो चुके हैं और कुछ मौसमी सब्जियों के दाम (sabjio kee daam) थोड़े-बहुत नीचे आ भी रहे हैं। घरों में रोज काम आने वाली रूटीन सब्जियों में से अगर प्याज के दाम देखें तो ये अभी भी ऊपरी लेवल पर हैं और इसके चलते आम लोगों को अभी भी जेब पर बोझ बढ़ता महसूस हो रहा है।

इस रिपोर्ट ने जगाया जनता का डर

हाल ही में आई आईसीआईसीआई बैंक की रिपोर्ट के अनुसार इस नवंबर के बचे हुए दिनों में प्याज के दाम (pyaaj ke bhaav) नीचे नहीं आएंगे। ये एक राहत वाली बात है कि अन्य सब्जियों के दाम में नवंबर में 4.1 फीसदी की गिरावट महीने-दर-महीने के आधार पर देखी जा सकती है। बैंक की ताजा मंथली रिपोर्ट में लिखा है कि अक्टूबर में कोर इंफ्लेशन रेट 6.21 फीसदी पर रहा है जो कि इसका 14 महीने का उच्च स्तर है। सितंबर में ये 5.49 फीसदी पर रही (inflation rate) थी। 

 

प्याज को लेकर चल रही ये बात

पिछले 2-3 महीने में लगातार महंगाई की खबरे ही सामने आती रही है। सितंबर में खाने के तेल (edible oil price)  और सब्जियों के दाम (vegetables price) में लगातार ऊपरी तरफ का दबाव बनता देखा गया और मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने का असर इनकी कीमतों के बढ़ने के तौर पर देखा गया है। ये आवक मौसम के कारण प्रभावित रही है। वहीं ध्यान रखने वाली बात ये है कि अब जब टमाटर के दाम नीचे आ रहे हैं तो प्याज के दामों में ऊपरी तरफ का कीमतों का दबाव बना रहेगा जो कि पूरे नवंबर जारी रहने का अनुमान है।

सर्दियों में सब्जियों के रेट पर होगा ये असर

सीजन के हिसाब से देखा जाए तो आमतौर पर तो सर्दियों में सब्जियों की आमद (influx of vegetables in winter) बढ़ जाती है। ये अनुमानित बाते नही है मंडियों में ऐसा रुझान दिखने भी लगा है। पालक, गोभी, मेथी, बथुआ जैसी सब्जियों के दाम इस समय शुरुआती दौर में हैं लिहाजा थोड़े ऊंचे दिख रहे हैं लेकिन इसी हफ्ते इनके घटने का अनुमान है क्योंकि आपूर्ति खूब जमकर हो रही है और इनकी मांग के मुताबिक जमकर बिक्री होने की उम्मीद है। प्याज के लिए हालांकि महंगे बने रहने का अनुमान इसलिए भी है क्योंकि इसकी ताजा सप्लाई (onion supply in market) आने में समय लगेगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button