देश दुनिया

हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल से किराये को लेकर विवाद पर अनिल विज बोले- ‘ये एक मसला बन गया था, लेकिन.

हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल और राजस्थान रोडवेज के बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर विवाद हो गया. अब इसपर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ये एक मसला बन गया था हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच, लेकिन वो सेटल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया है.

वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से दिए गए बयान पर, जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. इस पर अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण पर भी आप पार्टी को आड़े हाथों लिया.

 

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रोडवेज की एक बस में हरियाणा पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल सवार थी. जब बस के कंडक्टर ने उससे किराया मांगा तो महिला पुलिसकर्मी ने किराया देने से मना कर दिया. इसपर कंडक्टर ने उससे कहा कि वो या तो किराया दे या फिर उतर जाए. महिला कॉन्स्टेबल अपनी जिद पर अड़ी रही तो अन्य सवारियों भी उसे किराया देने के लिए समझाती हुए दिखाई दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. 

 

इसके बाद दावा किया गया कि राजस्थान रोडवेज की बसों के हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और राज्य के अन्य मार्गों पर करीब 90 चालान किए. वहीं राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों के जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड और सड़वा मोड पर चालान किए. दोनों राज्यों के बीच चालान का खेल जमकर चला.राजस्थान में हरियाणा रोडवेज और हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान किए गए. महज 50 रुपये के किराये के लिए शुरू हुए विवाद पर आखिरकार परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी संज्ञान लिया है और उनकी तरफ से अब मसला सेटल होने की बात कही जा रही है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button