करौली। यहां कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पार्क में एक नायब तहसीलदार का शव फांसी पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कलक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में शनिवार सुबह एक पेड़ पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार (47) का शव लटका मिला। पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि पार्क में एक शव लटका हुआ है। राजेन्द्र कुमार, जो भरतपुर जिले के बैर तहसील के बाई हलैना के निवासी थे, हाल ही में करौली में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त हुए थे।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने शव की पहचान के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी, और उनकी उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद तहसीलदार महेन्द्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी भी चिकित्सालय पहुंचे। यहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
5 दिन पहले ही आये थे तबादले पर
राजेंद्र के भाई अतर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह पहले भरतपुर में तैनात थे। उसके बाद काफी समय तक धौलपुर जिले में उन्होंने काम किया। 5 दिन पहले ही उनका तबादला करौली हुआ था। उन्होंने 2 दिन बाद ही किराए का कमरा लिया था, लेकिन आज सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस और परिवार के लोग कारण नहीं बता पा रहे हैं। सुसाइड नोट के बारे में पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल कर रहे हैं।
बेटी के नाम छोड़ा सुसाइड नोट
राजेंद्र ने अपनी बेटी के नाम पर एक लेटर छोड़ा है । उसमें उनके चार बैंक खातों की डिटेल और परिवार के बारे में कुछ बातचीत लिखी है। लेटर के अनुसार पुलिस का कहना है कि वह कुछ समय से बीमारी से परेशान थे। हालांकि उसमें इसका जिक्र नहीं किया गया है , राजेंद्र की बेटी का नाम बुलबुल है।