शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में पालक शिक्षक सम्मेलन
—————————————–सांकरा, जोंक——–
आज दिनांक 16/10/2024 को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में पालक शिक्षक बैठक आयोजन किया गया जिसमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों सहित ग्राम सावित्रीपुर, तिलंजनपुर एवं भजपुरी एवं छात्रावासी छात्राओं के पालकगण की बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिसमें प्रमुख मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया l
उल्लेखनीय है कि पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने तथा उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर बेहतर परिणाम के लिए पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालक स्तर पर रणनीति तैयार की गई l जिसके लिए विद्यालय की भांति घर में भी समय विभाग चक्र बनाकर पालकों की निगरानी में बच्चों द्वारा क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया एवं बच्चों की समस्त गतिविधियों के बारे में एक बुकलेट तैयार कर पालकों को जानकारी देते हुए उस पर चर्चा की गई जिसके अंतर्गत तिमाही परीक्षा आंकलन,लंबी अनुपस्थित वाले बच्चों की सूची एवं किए गए प्रयास, छात्रवृत्ति स्वीकृत एवं जाति प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी दी गई l
इस कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे एसएमडीसी के अध्यक्ष श्री केतब बारीक जी, जनपद सदस्य श्रीमती आरती छबिलाल रात्रे जी, सरपंच ग्राम पंचायत सावित्रीपुर शिवकुमारी मालिन दास मानिकपुरी , विधायक प्रतिनिधि छबिलाल रात्रे, गोकुलानंद प्रधान, दिलीप प्रधान ,ललित मिश्रा, लाल निराला, दीपक,कथावाचक देवराज मिश्रा, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एस एल पटेल जी, संकुल समन्वयक पी एल चौधरी सहित एसएमडीसी के सदस्य, संस्था के समस्त शिक्षकगण व पालक उपस्थित रहेl संस्था के प्राचार्य श्री प्रसाद सिदार जी ने बैठक का संचालन कियाl पालकों ने भी अपने सुझाव दिए l

0 2,532 1 minute read