सावित्रीपुर स्कूल में मौलश्री लगाकर दिया रतन टाटा को श्रद्धांजलि
————————————————————
सांकरा जोंक शास. उ. मा. वि. सावित्रीपुर के शिक्षकों एवं छात्रों ने मशहूर उद्योगपति स्वर्गीय रतन टाटा के स्मरण में स्कूल परिसर में मौलश्री लगाकर श्रद्धांजलि दिये l इस मौके पर संस्था के प्राचार्य प्रसाद सिदार जी ने कहा देश की आर्थिक ढांचा को सुदृढ़ करने में रतन टाटा जी का योगदान अतुलनीय है l उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच और व्यापार व्यवसाय से देश-विदेश में करोड़ों लोगों को रोजगार दिया l उनका संपूर्ण जीवन देश और समाज को समर्पित रहा है l उन्होंने करोड़ों रुपये समाज को देकर दानशीलता की मिसाल पेश की l उनका जीवन युवाओं और लोगों के लिए प्रेरणादायक है l
पौधारोपण में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता निर्मल कुमार साहू, श्रीमती सविता जलक्षत्री, डी के भारती, एस सिंह, टी आर यादव, बी डी साहू, यू के भोई, पी आर कल्ला की उपस्थिति एवं सहभागिता रही l

0 2,540 1 minute read