छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी नरेगा,आदि कर्मयोगी एवं बाल विवाह मुक्त पंचायत जैसे अनेक विषय पर ग्रामीण तय करेंगे अपने विकास के रास्ते

जिले के सभी ग्राम पंचायत में 2 अक्टूबर को होगी ग्राम सभा

महात्मा गांधी नरेगा,आदि कर्मयोगी एवं बाल विवाह मुक्त पंचायत जैसे अनेक विषय पर ग्रामीण तय करेंगे अपने विकास के रास्ते

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम सभा में भाग लेने ग्रामीणों से की अपील

कवर्धाअक्टूबर 2025। कबीरधाम जिले के सभी ग्राम पंचायत में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन होगा। ग्राम सभा आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आदेश जारी किए हैं। ग्राम सभा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं से आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यों को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही अन्य सामाजिक विषयो पर ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होगा।

महात्मा गांधी नरेगा योजना

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कार्यों को अंतिम रूप 2 अक्टूबर के ग्राम सभा में दिया जाएगा। जिसमें कार्यों का चयन युक्तधारा पोर्टल की सहायता से जी.आई.एस आधारित तैयार करते हुए बनाया जाना है। इनमें कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए न्यूनतम 60% कार्यो का प्रावधान होगा। वन अधिकार पत्रधारको की भूमि को कृषि योग्य बनाने, व्यक्तिगत हितग्राहियों के लिए आजीविका संवर्धन एवं अन्य कार्यों की पहचान कर युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से सभी का प्रस्ताव बनाया जाएगा। गांव के भौगोलिक स्थिति, वाटरशेड के सिद्धांतों को लागू करते हुए गूगल अर्थ प्रो और भू-नक्शा सॉफ्टवेयर जैसे विभिन्न तकनीकी माध्यमों से प्लान तैयार होगा। सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा दिए सुझाव अनुसार श्रम बजट तैयार कर ग्राम पंचायत विकास प्लान में इसे समाहित करते हुए सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट बनेगा।

आदि कर्मयोगी अभियान पर भी होगी चर्चा

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ज़िले में 275 चयनित आदिवासी बाहुल्य गांव में विजन डॉक्यूमेंट का निर्माण किया जाना है। 17 सितंबर से जिले के उक्त गांव का भम्रण कर स्थानीय आदिवासी समुदाय, एनजीओ सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन एवं शासकीय अम्लों की सहभागिता से गांव के स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेते हुए क्रिटिकल गैप की पहचान कर उसके निदान के लिए विस्तृत योजना को अंतिम रूप 2 अक्टूबर के ग्राम सभा मे दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आदि कर्मयोगी अभियान में 7 विभाग के समन्वय से आदिवासी समुदाय के लोगों का सर्वांगीण विकास एवं समस्त योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने कार्य हो रहा है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि सहयोगी के रूप में 5 व्यक्ति गांव के शिक्षक, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि एवं आदि साथी के रूप में चिनांकन किया गया है जो इस महाअभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें रहे है।अभियान में गांव के विकास हेतु विलेज विजन निर्माण 2030 बनाया जाएगा। जिसमें गांव के सभी ग्रामीण साथ मिलकर प्लान का अनुमोदन 2 अक्टूबर के ग्राम सभा में करेंगे जो राज्य शासन को प्रषित किया जाएगा।

बाल विवाह मुक्त पंचायत का होगा प्रस्ताव

2 अक्टूबर की ग्राम सभा में ऐसे ग्राम पंचायत जिसमें विगत दो वर्षों में बाल विवाह से संबंधित कोई भी शिकायत या जानकारी संज्ञान में नहीं आया है वे ग्राम पंचायत बाल विवाह मुक्त पंचायत का प्रस्ताव पारित करेंगे। इसके साथ ही जिले के 40% ग्राम पंचायतो में बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित करने का लक्ष्य रखा गया है जो हमारे सामाजिक प्रगति का उदाहरण है।जन जागृति के द्वारा समाज के इस कुप्रथा को हमेशा के लिए ग्राम पंचायते स्वयं आगे आकर खत्म करने की ओर अग्रसर होगी।

2 अक्टूबर की ग्राम सभा में ग्रामीण रखें अपनी बात-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया की जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं आश्रित ग्रामों में 2 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा आयोजित होगा। ग्राम सभा में महात्मा गांधी नरेगा आदि कर्मयोगी की अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्ययोजना बनेगी। इसके साथ ही ग्राम सभा में गत तिमाही किये गए आय-व्यय की समीक्षा,कार्यों के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि,व्यय राशि एवं कार्य की अध्यतन स्थिति पर ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। ग्राम सभा में सभी ग्रामीणों की उपस्थिति हेतु अपील की जाती है जिससे वे अपने गांव के विकास योजना को अंतिम रूप दे सके।

ग्राम सभा की सभी तैयारियां पूरी- सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 2 अक्टूबर के ग्राम सभा की सूचना सभी ग्राम पंचायतो को जारी कर दी गई है और लगातार मुनादी कराई जा रही है। महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं आदि कर्मयोगी अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषय जो ग्राम पंचायत के विकास हेतु आवश्यक है उसे पर चर्चा की जाएगी।इसलिए सभी ग्रामीणों से अपील की जाती है कि वह अपने ग्राम पंचायत में 2 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में अवश्य भाग ले और अपने गांव की आवश्यकता अनुसार शासकीय योजनाओं से किए जाने वाले कार्यों पर अपने सुझाव रखें।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button