छत्तीसगढ़

प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या का प्रयास, जंगल में ले जाकर कर दुपट्टा से गला दबाया, पत्थरों के बीच छोड़ आए आरोपी – डायल 112 की तत्परता और स्थानीय युवकों की सजगता से युवती की जान बची*

*कबीरधाम पुलिस*

*प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या का प्रयास, जंगल में ले जाकर कर दुपट्टा से गला दबाया, पत्थरों के बीच छोड़ आए आरोपी – डायल 112 की तत्परता और स्थानीय युवकों की सजगता से युवती की जान बची*

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल व श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्रि के पर्यवेक्षण में थाना कुकदूर द्वारा हत्या का प्रयास व बंधक बनाए जाने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

दिनांक 21 मई 2025 को युवती अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुनमुना, थाना कुकदूर क्षेत्र में आई थी। 22 मई की शाम वह अपने पुराने परिचित रवि मरकाम के घर चली गई, जहां उस समय रवि मौजूद नहीं था। रवि ने बाद में उसे कॉल कर अपनी गाड़ी में अपने साथी अजीत मरकाम के साथ बिठाया और उसे बदौरा जंगल की ओर ले गया।

जंगल में दोनों के बीच शादी कर साथ रहने की बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान रवि ने युवती से मारपीट की और दुपट्टे से गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। मरा हुआ समझकर युवती को जंगल के एक पत्थरनुमा खोह (गुफा) में छुपाकर भाग गए।

23 मई की शाम को पंडरिया क्षेत्र के कुछ युवक पिकनिक मनाने बदौरा जंगल पहुंचे, जहां उन्हें युवती की हल्की आवाज सुनाई दी। युवकों ने साहस और सजगता दिखाते हुए उसे बाहर निकाला और तत्काल 112 को सूचना दी। 112 की टीम द्वारा युवती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पंडरिया ले जाया गया जहां से युवती को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल युवती विस्तृत बयान देने की स्थिति में नहीं है परन्तु प्रारंभिक पूछताछ में युवती द्वारा उक्त घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। विस्तृत पूछताछ और चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।

घटना में दोनों आरोपी रवि मरकाम पिता बुद्ध सिंह मरकाम उम्र 20 वर्ष निवासी मुनमुना एवं अजीत मरकाम को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाना कुकदूर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 140(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पृथक से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कबीरधाम पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा पिकनिक में गए युवकों की सराहना की है उनकी तत्परता से एक युवती की जान बच गई जो सराहनीय है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button