बच्चों को वितरित होने वाली किताबें और कॉपियां स्कूल नहीं भेजकर कबाड़ियों के पास बेची जा रही है। मामले के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने बड़ा कार्रवाई की है। एक तरफ जहां पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं किताब कॉपियों को बेचने का एक और प्रकरण सूरजपुर में भी सामने आया है।
आरोप है कि 18 सितंबर को 2021-22, 2023-24 की गणित, विज्ञान, नैतिक शिक्षा, होमवर्क करने की किताब कॉपियों को सहायक ग्रेड 2 ने कबाड़ी को बेच दिया। आरोप है कि पाठ्य पुस्तक गोदाम प्रभारी प्रमोद अमर बेल एक्का ने शशिकांत ट्रेडर्स ग्राम बीरपुर, सिलफिली, सूरजपुर को 35000 से 40000 रुपये में किताब-कॉपियां बेच दी।
मामले की जानकारी की जानकारी के बाद सहायक ग्रेड 2 पाठ्य पुस्तक गोदाम प्रभारी को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है. शाउमावि बतरा भैयाथान में पदस्थ प्रमोद एक्का अभी डीईओ कार्यालय में अटैच थे। निलंबित कर उन्हें शासकीय उमावि बिहारपुर ओड़गी, सूरजपुर में अटैच किया गया है।