भारत में जब से फाइनेंस की सुविधा शुरू हो गई है, लोग आराम से अपनी जरुरत की चीजें खरीदकर इस्तेमाल करते हैं. लोन पर ली गई इन चीजों की किश्त बांध दी जाती है जिसे लोग हर महीने चुकाते हैं. तब तक लोग अपनी जरुरत की चीज का इस्तेमाल भी करते रहते हैं. लेकिन कई बार लोग लोन लेने के बाद उसे चुकाने में आना-कानी करने लगते हैं. ऐसी स्थिति में लोन देने वाला लोन से खरीदी चीज को उठवा लेता है.हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जहां लोग लोन चुकाने की जगह फाइनेंसर को ही धमकी देते नजर आ रहे हैं. धमकी देने का ये तरीका भी काफी फ़िल्मी है. लोगों के अंदर बैंक वालों को देखते ही देवी समा जाती है. इसके बाद वो उन्हें श्राप देने लगते हैं और कई तरह की धमकी देकर भगाने की कोशिश में जुट जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक महिला लोन पर खरीदे ट्रैक्टर को उठाने आए फाइनेंसर के सामने जबरदस्त एक्टिंग करती नजर आई
नहीं भरी थी किश्त
वायरल हो रहे इस वीडियो को बांसवाड़ा का बताया जा रहा है. हालांकि, न्यूज18 इसके लोकेशन की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक़, ये बांसवाड़ा का मामला है. इसमें एक किसान ने लोन पर ट्रैक्टर खरीद तो लिया लेकिन इसकी किश्त जमा नहीं की. ऐसे में जब फाइनेंसर ट्रैक्टर उठाने आया, तो घर की एक महिला के अंदर देवी घुस गई. उसने हाथ उठाकर फाइनेंसर को श्राप देना शुरू कर दिया. महिला ने चेतावनी दी कि अगर वो ट्रैक्टर ले गया तो उसपर प्रकोप पड़ेगा.सामने आ रहे हैं कई मामला
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों की बाढ़ आ गई है. लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन इसकी किश्त नहीं भरते. ऐस में जब बैंक वाले वसूली करने आते हैं, तो कई लोग खुद के अंदर देवी-देवता आने का बहाना बनाकर फाइनेंसर को धमकी देने लगते हैं. जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया लोगों को समझ आ गया कि महिला एक्टिंग कर रही थी. कमेंट में लोगों ने लिखा कि देवी मां इसे लोन के पैसे दे दो, इसके बाद वो नहीं आएगा.