सोशल मीडिया की दुनिया काफी मजेदार होती है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कुछ नजारे खूब हंसाने वाले होते हैं तो कुछ एकदम चकित कर देने का माद्दा रखते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो ध्यान खींच रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है. इसमें जयमाला से पहले ऐसा सीन फ्रेम में कैद हुआ कोई सोच भी नहीं सकता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी कॉमेंट बॉक्स में पोस्ट कर रहे हैं.
दूल्हे ने ये क्या किया
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देख मालूम चलता है कि दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंच चुका है. सभी दुल्हन के आने का इंतजार करते हैं ताकि जयमाला की रस्म पूरी हो सके. कुछ ही देर में दुल्हन की वहां शानदार एंट्री होती है. दूल्हे के चेहरे पर उसे देखते ही स्माइल आ जाती है. दूल्हा झट से मैरिज चेयर से उठता है और फिर दुल्हन का हाथ पकड़ने जाता है. वो उसे स्टेज तक आने में मदद करना चाहता था. मगर दूल्हा चाहकर भी दुल्हन को खींच ना सका. दूल्हे ने खूब कोशिश की मगर दुल्हन को स्टेज तक ना ला सका.
मेहमान भी चौंक उठे
सभी इसी सोच में डूब जाते हैं कि दुल्हन को खुद ही स्टेज तक जाना पड़ेगा. मगर दूल्हे ने मानो इस बात को दिल पर ले लिया हो. वो तुरंत नीचे गया और दुल्हन को गोद में उठाकर स्टेज तक ले गया. दूल्हे के इस अंदाजा पर शादी समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती है. दुल्हन भी अपनी मुस्कान छिपा नहीं पाती है. शादी का यह वीडियो bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.