इस धरती पर भाई-बहन, मां-बेटा का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है. कुछ धर्मों में दूध के रिश्ते को ही निबाहा जाता है, तो कई धर्मों में दूर के रिश्ते भी उतने ही करीब माने जाते हैं, जितने की सगे रिश्ते हों. हमारे यहां तो अगर कोई दूर का भी रिश्तेदार हो तो उसके बारे में सारी जानकारी मिल जाती है. लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं होता. ऐसे में कई बार अनजाने में कोई लड़का अपनी ही दूर की बहन को गर्लफ्रेंड बना लेता है, तो कभी कोई लड़की अपने ही दादा से शादी कर लेती है. ऐसा ही एक और अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर बयां किया है. लड़की लोगों से जानना चाहती है कि उसे आगे क्या करना चाहिए. दरअसल, इस लड़की का कहना है कि वो जिस लड़के के साथ 2 साल तक रोमांस करती रही, असल में वो उसका भाई है. यानी जिसके साथ वेलेंटाइन मनाती रही, अब उसके साथ रक्षाबंधन मनाने की नौबत आ गई.रेडिट पर लिखे पोस्ट में लड़की ने लिखा है कि दो साल तक डेटिंग करने के बाद, मैंने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड के माता-पिता से मिलने का फैसला किया. मैं उसके घर पर गई तो डिनर के दौरान उसकी मां ने मुझे एक फोटो एल्बम दिखाया. उस फोटो को देखने के बाद मेरे होश उड़ गए. उनकी फैमिली फोटो में वो महिला जिसे अपना पति और मेरे बॉयफ्रेंड का पिता बता रही थी, वो शख्स मेरे भी पिता थे. यानी मुझे पता चला कि मेरे बॉयफ्रेंड और मेरे पिता एक ही हैं. इस घटना के बाद से लड़की बेहद दुखी है. उसका कहना है कि मैं समझ नहीं पा रही हूं कि अपने बॉयफ्रेंड को यह खबर कैसे बताऊं. इस लड़की ने लोगों से अपने रिलेशनशिप को लेकर राय मांगी है.
लड़की के इस पोस्ट पर ढेर सारे लोगों ने अपने विचार रखे. इनमें से कुछ लोगों ने जहां बेफिजूल के कमेंट्स किए, तो कई लोगों ने लड़की ढंग के सलाह भी दिए. एक यूजर ने लिखा है कि अगर आपके बॉयफ्रेंड की मां ने आपके पिता को धोखा दिया है, तो आपके बॉयफ्रेंड का डीएनए टेस्ट करवाना फायदेमंद हो सकता है. हो सकता है कि आप दोनों एक-दूसरे के भाई-बहन न हो. मैं समझ सकता हूं कि यह स्थिति बहुत खराब है और इसमें आपकी या आपके बॉयफ्रेंड की कोई गलती नहीं है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि यह वह मोमेंट है जिसके कारण मैं क्रोधित हो सकता हूं और अपने माता-पिता को बेवजह पीट सकता हूं. वो ऐसा कैसे कर सकते हैं. दरअसल, ये शख्स मानता है कि कम से कम अपने रिश्तों के बारे में वो बच्चों को बता देते, तो ऐसे अजीब रिलेशन की नौबत नहीं आती.
इतना ही नहीं, कई लोगों ने लड़की को खुद को संभालने की सलाह दी है. साथ ही लिखा है कि आप इस मामले में बेवजह मत अटकें. आपके पास एक दिल और एक दिमाग है. दोनों को संतुलित कर तय कीजिए कि इसका आपके और आपके बाकी जीवन के लिए क्या मतलब है. क्या आप इस जानकारी के साथ अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह सकती हैं या नहीं? साथ ही आपके बॉयफ्रेंड का इस रिश्ते को लेकर क्या कहना है, ये भी महत्वपूर्ण है. लेकिन एक अन्य यूजर ने लिखा है कि डर्टी फिल्मों में इस तरह प्लॉट्स होते हैं. इस लड़की ने भी सेम चीज किया है. इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि, लड़की ने पोस्ट पर कोई रिप्लाई नहीं किया है.