रायपुर – शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राजधानी रायपुर में भी सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश होती रही. बारिश के कारण स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ सकता है. इसके प्रभाव से आगामी चार दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. शुक्रवार को प्रदेश के तीन स्थानों – दुर्ग कोंदल में 9 सेमी, प्रतापपुर, लटोरी और लोरमी में 7-7 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
राजधानी रायपुर में आज भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों में दर्ज की गई वर्षा की जानकारी भी दी है: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में 57.3 मिमी, कोरिया में 9.6 मिमी, सूरजपुर में 73.2 मिमी, बलरामपुर रामानुजगंज में 27.3 मिमी, सरगुजा में 39.7 मिमी, जशपुर में 35 मिमी, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 7.2 मिमी, कोरबा में 40.2 मिमी, मुंगेली में 65 मिमी, बिलासपुर में 5.6 मिमी, रायगढ़ में 2.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 63.5 मिमी, सक्ती में 18 मिमी, कबीरधाम में 25.9 मिमी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई में 15.2 मिमी, बेमेतरा में 33.5 मिमी, बलौदाबाजार भाटापारा में 31.5 मिमी, महासमुंद में 3 मिमी, रायपुर में 4.8 मिमी, दुर्ग में 32.2 मिमी, राजनांदगांव में 12 मिमी, बालोद में 1.3 मिमी, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 7.4 मिमी, कांकेर में 86.8 मिमी, धमतरी में 58 मिमी, गरियाबंद में 58.2 मिमी, कोंडागांव में 23.2 मिमी, नारायणपुर में 1.6 मिमी, बस्तर में 30.7 मिमी, बीजापुर में 16 मिमी, दंतेवाड़ा में 6 मिमी और सुकमा में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.