देश दुनिया

शख्स ने बुक की कैब, लेने आई महिला ड्राइवर, पूछा क्यों चलाती है गाड़ी, जवाब सुन भावुक हो गया ग्राहक!

मजबूरी इंसान को इतना मजबूत बना देती है कि वो किसी भी चुनौती से टकरा जाता है. फिर उसकी हिम्मत के आगे हर मुश्किल छोटी लगती है. हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि वो अहमदाबाद में था जब उसने ओला कैब बुक की और उसे लेने एक महिला कैब ड्राइवर आई. उसने ऑटो रिक्शा चलाती महिलाओं को देखा था, पर कैब चालक को पहली बार देखा. इस वजह से उसने उस महिला से पूछ लिया कि वो आखिर गाड़ी क्यों चलाती है, तो महिला (Woman cab driver inspiring story) ने जो जवाब दिया, वो सुनकर शख्स भावुक हो गया और उसने उसकी तारीफ भी की.ओजस देसाई ने हाल ही में फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा और एक महिला कैब ड्राइवर (Ahmedabad Woman cab driver viral photo) की फोटो शेयर की जो वायरल हो रही है. वो सुरत के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वो वो अहमदाबाद में थे, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन जाने के लिए ओला से कैब बुक की. जब कैब बुक होने का मैसेज देखा तो वो हैरान हुए क्योंकि उसमें ड्राइवर का नाम अर्चना पाटिल लिखा था. उन्होंने बताया कि अर्चना होनहार ड्राइवर थीं जो अहमदाबाद के पुराने इलाकों से, भीड़ के बीच सावधानी से कैब चला रही थीं.वायरल हो रहा है पोस्ट
ओजस ने उनकी तारीफ की और कहा कि जिंदगी हर किसी के लिए आसान नहीं होती, मगर अर्चना ने हार नहीं मानी और वो चुनौतियों से लड़ रही हैं. ओजस ने अर्चना से मजाक भी किया कि उन्होंने अर्चना का नंबर सेव कर लिया है, अगली बार कभी वो अहमदाबाद आएंगे तो उन्हें बुला लेंगे. तो अर्चना ने कहा कि वो उन्हें ऐसे नहीं बुला सकते, बुकिंग ओला से ही करनी पड़ेगी. इससे पता चलता है कि अर्चना को अपनी सुरक्षा की भी चिंता है और वो जानकार महिला हैं. इस पोस्ट को 17 हजार लोगों ने लाइक किया है जबकि 900 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया और हजारों ने कमेंट भी किया है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button