छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आने वाले चार दिन (10 से 13 अगस्त) तक के लिए कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए है। वहीं, प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से बारिश की तस्वीर के सामने आ रही हैं।स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से स्टूडेंट्स परेशान हैं। गांव के कच्चे रास्ते खराब हो चुके हैं और लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से जारी यलो अलर्ट में कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इनमें बलौदाबाजार, कोरिया, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर शामिल है।
स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी
जांजगीर-चांपा में भारी बारिश के बीच शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नेगुरडीह की एक तस्वीर सामने आई है। यहां स्कूल की छत से पानी टपक रहा है। मध्यान्ह भोजन की सेवा और रेगुलर क्लासेस पर असर पड़ा है। स्कूल परिसर के बाहर पानी निकासी न होने की वजह से जल भराव हो गया है।
प्रधानाध्यापिका रामकुमारी चन्द्र ने बताया कि खंड विकास अधिकारी विजय लहरे को सूचित किया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्कूल में 41 स्टूडेंट हैं, जो बारिश की वजह से परेशानी से जूझ रहे हैं।
बारिश की वजह से कीचड़ से सनी कच्ची सड़क
बालोद के ग्राम पंचायत चिहरो से ग्राम साल्हे क्रमांक 2 को जोड़ने वाली कच्ची सड़क बारिश की वजह से कीचड़ से सराबोर है। गांव के रहने वाले तुलेश्वर हिचामी, टुकेश यादव, महेंद्र कोसिमा, जितेंद्र अचला, खिलावन कोसमा, साजन अचला ने बताया कि सड़क की मरम्मत की मांग कई बार पंचायत व शासन स्तर के अधिकारियों से कर चुके हैं।
इसके बाद भी समस्या जस की तस है। इसी रास्ते से मिडिल स्कूल की पढ़ाई के लिए बच्चे चिहरो गांव पढ़ने जाते हैं। 2 किलोमीटर तक रोड को सुधारने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कांकेर के ग्रामीण इलाकों में सड़कें खराब
कांकेर के दुर्गुकोंदल तहसील की सड़कों का हाल बुरा है। जगह-जगह हुए गड्ढों से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। दुर्गुकोंदल-भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल-पखांजूर, दुर्गुकोंदल-केवटी और दुर्गुकोंदल-कोदापाखा मार्ग पर गड्ढों की भरमार है। मेड़ो गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से कोदापाखा सड़क की मरम्मत की मांग की है।
रायगढ़ में रुक-रुक कर बारिश
रायगढ़ में शनिवार सुबह बारिश रुक-रुक कर हो रही है। शुक्रवार की रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी। शहर से दूर हमीरपुर और आपस के क्षेत्रों में रात के समय अच्छी बारिश हुई। इसके अलावा धरमजयगढ़, कापू, लैलूंगा में बारिश हो रही है। रायगढ़ जिले में 600 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
बिलासपुर में एक-दो दिन नहीं होगी बरसात
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को बदली छाई रही और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होती रही। इसके चलते मौसम में नमी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कम बरसात होने की संभावना जताई है। वहीं, धूप निकलने के बाद तापमान में बढ़ोतरी भी संभव है।
बिलासपुर जिले में इस साल अच्छी वर्षा हुई है, जो सामान्य से अधिक है। खेतों में रोपाई का काम अब अंतिम दौर पर है। वहीं, बारिश के बाद अब धान की फसलें लहलहाने लगी है। किसानों के चेहरे में खुशी झलक रही है। बिलासपुर संभाग में 10 अगस्त को कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना हैबीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश
सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में रिकॉर्ड की गई है। यहां अब तक 1671.6 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं, सरगुजा जिले में सबसे कम 358.8 मिमी बारिश रिपोर्ट हुई है। प्रदेश में 1 जून से अब तक 744.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।