बांग्लादेश में बढ़ते विरोध और जान का खतरा देख पीएम शेख हसीना को अपना पद छोड़कर देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद शेख हसीना को लेकर दुनियाभर में कई तरह की चर्चा होने लगी है. दुनिया में सबसे लंबे समय तक किसी देश की सरकार की मुखिया रहने का रिकॉर्ड शेख हसीना के नाम पर है. क्योंकि, वे 2009 से बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज हैं. हैरानी की बात है कि शेख हसीना की कुल संपत्ति अपने नौकर से बहुत कम है.दरअसल हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि शेख हसीना के घर पर काम करने वाला नौकर 284 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. इस मामले में शेख हसीना ने जांच के आदेश दिए थे. उनके घर पर काम करने वाले जहांगीर आलम ने कथित तौर पर 284 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है और वह अमेरिका में रहता है. सवाल है कि जब शेख हसीना के नौकर के पास इतना पैसा है तो शेख हसीना की नेटवर्थ क्या होगी?
शेख हसीना की सैलरी और नेटवर्थ
साल 2024 की शुरुआत में हुए आम चुनाव के दौरान शेख हसीना ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. आयोग को सौंपे हलफनामे में शेख हसीना की कुल संपत्ति 4.36 करोड़ बांग्लादेशी टका (3.14 करोड़ भारतीय रुपये) है. शेख हसीना ने बताया कि उनकी आमदनी का बड़ा हिस्सा खेती-किसानी से आता है.शेख हसीना के नाम पर 6 एकड़ कृषि भूमि है. मछली पालन भी उनकी आय का जरिया है. शेख हसीना के पास गिफ्ट में मिली एक कार भी है. पीएम के तौर पर शेख हसीना को सालाना 9,92,922.00 रुपये सैलरी मिलती थी. बता दें कि 2009 से सत्ता पर काबिज शेख हसीना, बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी हैं.