बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के थाना चंदनु क्षेत्र के ग्राम कुआं में पंप सुधारने कुएं उतरे तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनो शवों को बाहर निकाला। वहीं नवागढ़ पुलिस व नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पु
नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे ने बताया कि खेत के कुंए में पहले से पंप लगा हुआ था। इसे सुधारने के लिए सबसे पहले दो लोग उतरे थे। इसके बाद वो वापस नहीं आए। फिर तीसरा व्यक्ति कुएं में उतर गया, वो भी वापस नहीं आया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है। मृतकों में आत्माराम साहू पिता परदेशी साहू उम्र 55 वर्ष, राकेश साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 25 वर्ष, रामकुमार ध्रुव पिता रामलाल उम्र 45 वर्ष शामिल हैं।
The post Breaking News : पंप सुधारने कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत, दुर्ग से पहुंची एसडीआरएफ की टीम appeared first on ShreeKanchanpath.